कारोबारी को चूना…प्रवासी फरार

By: Jun 24th, 2017 12:01 am

सिरमौर में कमाई का लालच देकर लूटे सात लाख रुपए

नाहन – जिला सिरमौर के सराहां थाने के अंतर्गत लाखों रुपए की लूट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक सराहां में कुछ प्रवासी युवाआें द्वारा फेरी का कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते इन प्रवासियों का स्थानीय लोगों व व्यापारियों के घरों में आना-जाना शुरू हो गया। इसी कड़ी में उन्होंने दो व्यापारियों के साथ लाखों रुपए के सामान का सौदा किया। पुलिस के मुताबिक सराहां के व्यापारी जगदीश व अरुण गर्ग ने पुलिस को शिकायत दी है कि प्रवासी युवाओं ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस के मुताबिक सराहां में यूपी के मुस्तफाबाद के रहने वाले अरबाज अली जो क्षेत्र में फेरी का कार्य करता है तथा स्थानीय लोगों से इलेक्ट्रॉनिक्स का पुराना सामान खासकर कॉपर आदि खरीदकर व्यापारियों को बेचता था। मुस्तफाबाद के अरबाज अली द्वारा दोनों व्यापारियों को करीब सात लाख रुपए का चूना लगाया है। रातोंरात लखपति बनने के चक्कर में दोनों व्यापारी फंस गए। गिरोह का एक सदस्य पहले इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान 800 रुपए में बेचता है, दूसरा व्यक्ति कुछ समय बाद वही सामान दोगुने रेट पर खरीद लेता है।

एक सस्ते में बेचता, दूसरा महंगे में खरीदता

इन गिरोह का एक सदस्य अरबाज अली सामान बेचता था तथा राजेश नामक व्यक्ति वही सामान महंगे दामों पर खरीद लेता था। अच्छी खासी कमाई का लालच देकर उन्होंने कॉपर के अलावा कम्प्यूटर, मोबाइल तथा टावर पर लगने वाली चिप्स आदि जिसमें चांदी व हीरे के कण लगे होते हैं की बात कही। बाकायदा अरबाज अली ने व्यापारियों को इसके सैंपल भी दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने खबर की पुष्टि की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App