किसी काम को छोटा न समझें

By: Jun 14th, 2017 12:07 am

किसी काम को छोटा न समझेंडा. जेसी शर्मा

विभागाध्यक्ष, मृदा विज्ञान विभाग, नौणी विश्वविद्यालय, सोलन

मृदा विज्ञान में करियर से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने जेसी शर्मा से बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश…

मृदा विज्ञान में करियर के क्या स्कोप हैं?

मृदा विज्ञान के क्षेत्र में करियर को लेकर काफी स्कोप है, जिसमें फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन, फाइबर क्रॉप रूट क्रॉप व अन्य फसलें, जो मिट्टी में उगाई जाती हैं, इन सबकी पैदावार मिट्टी की गुणवत्ता पर निर्भर है।

इस करियर के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

छात्र का दस जमा दो मेडिकल व नॉन मेडिकल में होना आवश्यक है। इसके बाद छात्र प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर मृदा विज्ञान के क्षेत्र में करियर बना सकते है, मृदा विज्ञान में प्राप्त किया गया प्रशिक्षण जैसे स्नातक, स्नातकोत्तर व डाक्टरेट डिग्री प्राप्त कर भी छात्र इसमें करियर बना सकते है। इसके अतिरिक्त मृदा गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कुछ संस्थानों में इस विषय से संबंधित इंटरमीडिएट कक्षाएं भी चलाई जा रही हैं, जिसमें मिट्टी के कटान व रोकथाम, जल संरक्षण, मृदा गुणवत्ता, भू-सुधार व अन्य कई क्षेत्रों में करियर की अपार संभावनाएं हैं।

कौन-कौन से विशेषज्ञ कोर्स मृदा विज्ञान में किए जा सकते हैं?

मृदा विज्ञान में छात्र कृषि, बागबानी व वानिकी में स्नातक व अन्य कोर्स करके अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं।

आय इस फील्ड में कितनी होती है?

मृदा विज्ञान संबंधित डिग्री के बाद आरंभिक आय बीस हजार से 50 हजार तक हो सकती है। इस क्षेत्र में आय का स्तर मेहनत पर निर्भर करता है।

रोजगार के अवसर किन क्षेत्रों में उपलब्ध होते हैं?

डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र कृषि, बागबानी, वानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, उर्वरक उत्पादक, परियोजनाओं आदि में अपना करियर बना सकते है। युवा अपना व्यवसाय भी चला सकते हैं, जिसमें वह गोबर  की खाद, फर्टिलाइजर आदि  स्वयं भी तैयार कर सकते हैं व अपने करियर को रोजगार का रूप दे सकते हैं।

जो युवा इस करियर को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए कोई प्रेरणा संदेश दें?

ंछात्रों को मिट्टी से  जुड़ने  और मिट्टी को समझने का मौका इसके माध्यम से मिलता है। किसी काम को छोटा न समझें। मेहनत व  लगन से कार्य करना चाहिए। जो मेहनत करता है उसे उसका फल कभी न कभी जरूर मिलता है। अपना लक्ष्य निर्धारित करें और आगे बढ़ते जाएं।

-मोहिनी सूद, नौणी

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App