केन्या जाएगा बद्दी का संचित

By: Jun 14th, 2017 12:03 am

कान्फ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा ओरोबिंदो का छात्र

newsबद्दी – ओरोबिंदो पब्लिक स्कूल बद्दी का छात्र संचित शर्मा यूएनओ के केन्या में होने वाली इंटरनेशनल कान्फें्रस में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। हिमाचली छात्र केन्या के लिए 17 जून को उड़ान भरेगा। युवा छात्र संचित शर्मा वर्तमान में ओरोबिंदो पब्लिक स्कूल बद्दी की 12वीं कक्षा का छात्र है, जो कि 17 से 24 जून तक केन्या में आयोजित की जा रही कान्फ्रेंस में विचार रखेगा। संचित के पिता शैलेंद्र शर्मा मलकूमाजरा स्थित दवा उद्योग गरीब नवाज पॉलीमर में महाप्रबंधक विपणन के पद पर तैनात हैं। चयनित छात्र संचित शर्मा ने बताया कि उनका चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के जरिए हुआ। यूनाइटेड नेशन द्वारा उनका टेलीफोन पर भी संक्षिप्त साक्षात्कार लिया गया। संचित ने बताया कि यूएनओ की कांन्फ्रेंस में उनका विषय सीरिया के शरणार्थियों पर आधारित रहेगा। वह भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सचिव की भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम में केन्या के राष्ट्रपति मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। केन्या जाने के लिए बद्दी की कई संस्थाओं व उद्योगों ने इस युवा छात्र का हौसला बढ़ाया है। संचित के पिता ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जीएन पॉलीमर के एमडी सुनील बंसल ने विशेष तौर पर लैपटॉप दिया है, वहीं ग्रीफ फार्मा के निदेशक व ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रदेश प्रधान सत्या पांडे ने भी यथासंभव मदद प्रदान की, जिसमें आने-जाने की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद बद्दी के पूर्व पार्षद संजीव कुमार कुंडलस व मास्टर गुरमेल सिंह चौधरी ने भी होनहार छात्र का हौसला बढ़ाया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App