कैप्टन बालक राम को अध्यक्ष की जिम्मेदारी

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसके तहत कैप्टन बालक राम शर्मा को अध्यक्ष, सूबेदार मेजर जीवानंद को उपाध्यक्ष, सूबेदार जगन्नाथ को मुख्य सचिव, कैप्टन धर्मदास ठाकुर को संयोजक, सूबेदार रतन लाल को कोषाध्यक्ष, सूबेदार मेजर निक्का राम को मुख्य सलाहकार और सूबेदार राजेंद्र सिंह सोनी को सह सलाहकार चुना गया है। कार्यकारिणी के गठन के बाद उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक ट्रक आपरेटरों की समस्याओं का समधान प्रमुखता के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए आपरेटरों की एक आवश्यक बैठक  15 जुलाई को बिलासपुर शहर में स्थित बाबा नाहर सिंह मंदिर में आयोजित की जाएगी। बैठक में दाड़लाघाट, बागा और बरमाणा के सभी सैनिक ट्रक आपरेटर एक होकर समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति बनाएंगे। इसके साथ ही बैठक में सैनिकों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पर भी मंथन करने के साथ बड़ी समिति का गठन किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App