कैरेबियन फिल्म फेस्टिवल में ‘स्टक्ड’

By: Jun 27th, 2017 12:08 am

युवा हिमाचली निर्देशक पीयूष कांगा की शार्ट फिल्म डायरेक्ट सेमीफाइनल में

NEWSबिलासपुर— शार्ट फिल्म ‘दोस्त’ के जरिए फिल्म निर्माण व निर्देशन के क्षेत्र में कामयाबी का झंडा गाढ़ने वाले हिमाचली युवा निर्देशक पीयूष कांगा की अगली शार्ट फिल्म ‘स्टक्ड’ को कैरेबियन फिल्म फेस्टिवल एंड मार्किट बहामास में डायरेक्ट एंट्री मिली है। बहामास में होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में पीयूष की फिल्म को सीधे सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया है। चयनकर्ता अन्य देशों की शार्ट फिल्मों के  साथ दिसंबर में इसका फाइनल रिजल्ट घोषित करेंगे। अगर पीयूष की फिल्म को बहामास में किसी भी कैटेगरी में पुरस्कार मिलता है तो यह इस फेस्टिवल में पुरस्कार हासिल करने वाली हिमाचल की पहली शार्ट फिल्म होगी। साइलेंट हाइम्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण व निर्देशन बिलासपुर के युवा पीयूष कांगा ने किया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के मुख्य नायक का किरदार भाग मिल्खा भाग, थ्री इडियट और जॉली एलएलबी-टू जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का शानदार प्रदर्शन कर चुके शिमला के सौरभ अग्निहोत्री निभा रहे हैं, जबकि स्वाति अग्निहोत्री, सारांश और श्रेया शर्मा भी महत्त्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे। करीब नौ मिनट की शार्ट फिल्म को शिमला के समरहिल में शूट किया गया है। यू-ट्यूब पर भी इस फिल्म को खासी सराहना मिल रही है। यू-ट्यूब पर रिलीज होने के बाद लाखों लोग इसे देख चुके हैं। पारिवारिक संदेश देती इस फिल्म के संवाद अंग्रेजी में हैं। पीयूष कांगा इससे पहले दोस्त ‘ए स्टोरी ऑफ ट्रू फ्रेंड’ भी बना चुके हैं। इस फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल में सराहा जा चुका है। ‘दोस्त’ को जल्द ही यू-ट्यूब पर भी रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही उनके द्वारा बनाई गई ‘दि प्रॉमिस एन ऐड्रेस ऑफ नेवर एंडिंग लव’ भी बनकर तैयार है। पीयूष कांगा सचिन दी अल्टीमेट विनर में सहायक निर्देशन भी रह चुके हैं। यही नहीं इस फिल्म में उन्होंने भी एक किरदार निभाया है।

‘दिव्य हिमाचल’ से दिल की बात

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष बातचीत में फिल्म के निर्देशक पीयूष कांगा ने बताया कि वह हिमाचल में ही रहकर फिल्म निर्माण करना चाहते हैं। फिल्मों में दिखाने के लिए हिमाचल में बहुत कुछ है। यही कारण है वह हिमाचल की वादियों की खूबसूरती को देश-विदेश में दिखाना चाहते हैं। हिमाचल में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर घोषणाएं तो बहुत हुईं, लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ नहीं हुआ है। अगर यहां पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाता है तो यहां के युवाओं के लिए भी फिल्म निर्माण व इससे जुड़े अन्य कई विकल्पों के माध्यम से रोजगार के नए अवसर मिल सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App