खादी है फैशन नहीं लगती गर्मी

By: Jun 18th, 2017 12:07 am

UtsavUtsavकॉटन के बाद अगर किसी कपड़े को सबसे आरामदायक माना जाता है, तो वह है खादी, लेकिन ये खादी के कपड़े अब सिर्फ आरामदायक ही नहीं रहे बल्कि स्टाइलिस्ट भी हो गए हैं। अब आपको खादी में कुर्ता के अलावा और भी चीजें देखने को मिलेंगी जैसे साड़ी, क्रॉप-टॉप, स्कार्फ आदि। खादी के ये आउटफिट दिखने में तो स्टाइलिस्ट हैं ही साथी ही आपको देंगे आराम का एहसास, आइए जानते हैं किन-किन रूपों में आप खादी को रोजमर्रा के स्टाइल में शामिल कर सकते हैं। साड़ी-खादी की हाथ से बनी साड़ी सबसे बेहतर होती है और ये विभिन्न रंगों और स्टाइल में मिलती हैं। खादी साड़ी को पहनने से कोई समस्या नहीं होती है क्योंकि ये गर्मी में आरामदेह होती है। मॉडर्न लुक के लिए जरदोजी की कढ़ाई और ब्लॉक प्रिंट वाली खादी की साड़ी चुनें। आप रंगीन प्लेन खादी साड़ी को कढ़ाईदार शर्ट ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं, जो आपको एकदम नया लुक देगा। क्रॉप टॉप-अलग अंदाज और स्टाइल में नजर आने के लिए आप खादी की स्पेगेटी, टॉप को स्कर्ट या ढीले-ढाले पैंट के साथ पहन सकती हैं। आप खादी के क्रॉप टॉप को हल्के घेरदार रैप-अराउंड स्कर्ट के साथ पहनकर बेहद आकर्षक नजर आ सकती हैं। बच्चों के लिए कपड़े- बच्चों के लिए खादी का कपड़ा सबसे अच्छा होता है। साधारण प्रिंट वाले ड्रेस या विभिन्न डिजाइनों वाले कट फ्लेअर्ड खादी के टॉप लड़कियों के लिए बेहतर होंगे, जबकि लड़के हाथ से तैयार खादी के शर्ट और पैंट पहन सकते हैं। बच्चों के लिए खादी को पहनना आसान और आरामदेह होता है। कुर्ते या ड्रेस- अगर आप गर्मियों के मौसम में और सहज महसूस करना चाहती हैं, तो खादी के कुर्ते या शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। आप गले पर बढि़या कढ़ाई वाली कुर्ती के साथ कुछ आभूषण भी पहन सकती हैं, जिसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। स्कार्फ. चटख रंग के खादी के स्कॉर्फ या दुपट्टे को आप प्लेन ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। दुपट्टे को हल्के रंग की कुर्ती के ऊपर पहनें, जिससे आप निश्चित रूप से भीड़ से अलग नजर आएंगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App