चलती गाड़ी में भड़की आग

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

नयनादेवी —  नयनादेवी के कौलांवाला मार्ग पर शुक्रवार को एक गाड़ी में आग लगने से पूरी गाड़ी राख हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार दस लोग सुरक्षित बच गए। गाड़ी में आग किन कारणों से लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार एक ट्रेवलर जीप सवारियां लेकर टोबा से नयनादेवी आ रही थी तथा इसमें दस लोग सवार थे। वन विभाग के कार्यालय के समीप अचानक गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने पूरी गाड़ी को अपने आगोश में ले लिया, हालांकि घटना मे कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई है, समय रहते यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गाड़ी कौलांवाला टोबा की है। आग पर  अग्निशमन केंद्र की गाडि़यों ने काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गाड़ी पूरी तरह राख हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।

27 तक रिमांड पर भेजा मर्डर का आरोपी

घुमारवीं— उपमंडल घुमारवीं के कपाहड़ा गांव में सेवानिवृत्त अध्यापक की दराट से हत्या करने वाले आरोपी युवक को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से मर्डर के आरोपी युवक को 27 जून तक पुलिस रिमांड में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कपाहड़ा गांव में सोमवार को बुजुर्ग दंपति को एक युवक ने दराट से काट डाला था। हादसे में सेवानिवृत्त अध्यापक लेखराम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बचाव में उतरी पत्नी का हाथ दराट से काट कर अलग कर दिया था। घटना को अंजाम देने वाले युवक को उसी दिन घटना स्थल से तीन किलोमीटर दूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसे अदालत में पेश किया गया था। जहां से आरोपी युवक को 23 जून तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश मिले थे। मर्डर के आरोपी युवक को शुक्रवार को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने मर्डर के आरोपी युवक को 27 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App