चिडि़याघर के सामने मेन गेट पर गाडि़यां पार्क

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

गोपालपुर —  गोपालपुर चिडि़याघर की पार्किंग इतनी छोटी है कि इस पार्किंग में लगभग 20 गाडि़यां खड़ी करने की ही जगह है, जिस कारण पार्किंग स्थल हर वक्त भरा रहता है, जिस कारण पर्यटकों को मजबूरी में चिडि़याघर के मेन गोट के सामने मेन रोड पर अपनी गाडि़यां पार्क करनी पड़ती हैं। इससे मेन रोड पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है तथा दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य न होने के कारण पर्यटकों ने अपना रुख हिमाचल की ओर कर रखा है, जिस कारण बस चालकों व दोपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में रेज आफिसर राकेश सूद से बात करनी चाही तो उन्होंने बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया। इस संदर्भ में डीएफओ वाइल्ड लाइफ कृष्ण कुमार हमीरपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास गोपालपुर चिडि़याघर का 12.5 हेक्टेयर का क्षेत्र है, जो कि जू की दृष्टि से बहुत कम है, क्योंकि इसी क्षेत्र में रेज आफिस, वानर नसबंदी केंद्र तथा जानवारों के लिए क्षेत्र तथा पार्किंग की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल कार्य है। इस बार पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की पाक सीजन होन के कारण यह समस्या आ रही है। पार्किंग के लिए भालू बाड़े को रिएरेंज करने की प्रोपोजल (सीजेडए) सेंट्रल जू अथोरिटी को भेजी है। जैसे ही सीजेडए की स्वीकृति मिल जाएगी तो पार्किंग का कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरू करके पार्किंग समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App