जनता मांग रही है रेल सीएम को चाहिए बेल

By: Jun 28th, 2017 12:05 am

NEWSधर्मपुर, सज्याओपिपलू— प्रदेश की जनता सड़क और रेल मांग रही है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री बेल मांग रहे हैं। यह बात मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने धर्मपुर विस क्षेत्र में कही। उन्होंने धर्मपुर के चार अस्पतालों के लिए 16 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। जानकारी के अनुसार मंगलवार को धर्मपुर क्षेत्र पहुंची भाजपा की रथयात्रा में बतौर मुख्यातिथि श्री नड्डा ने यह ऐलान किया। यह घोषणा उन्होंने धर्मपुर विधायक महेंद्र सिंह और सांसद अनुराग ठाकुर के आग्रह पर की। यह राशि सीएचसी धर्मपुर, पीएचसी टीहरा, सीएचसी संधोल और पीएचसी मंडप के भवनों, उपकरणों, आधुनिक मशीनों और अन्य सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। सज्याओपिपलू की जनसभा में श्री नड्डा ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करवाए तो धर्मपुर में एम्स जैसा अस्पताल बनाया जाएगा, वहीं टीहरा, सज्याओपिपलू और दारपा में जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व भर में देश का डंका बज रहा है, जबकि छटी बार मुख्यमंत्री कुर्सी संभाल रहे प्रदेश सरकर के मुखिया की वजह देश भर में हिमाचल की किरकिरी हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार तो जला हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर है। केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश को अरबों रुपए विकास कार्यों को लेकर भेज चुकी है, परंतु कांग्रेस सरकार एक फू टी कौड़ी भी अब तक खर्च नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश में बिजली तो पहुंचा रही है, लेकिन कांग्रेस का ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को विकास का कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है। इससे बड़ी नालायकी की बात क्या होगी कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर 150 करोड़ शिमला, 65 करोड़ मंडी, 45 करोड़ कांगड़ा व 19 करोड़ हमीरपुर जिला के लिए दिए हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार इस पैसे को खर्च तक नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुखिया भ्रष्टाचार में लिप्त है। सारा समय कोर्ट कचहरियों में ही बीत रहा है। मुख्यमंत्री के कोर्ट केस कीफ ीस के पेसे रिश्वत के पेसों से दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इस सरकार को सत्ता से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले विस चुनावों में प्रदेश में भाजपा 50 से अधिक सीटें जीत कर सत्ता में आएगी।  इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री, रजत ठाकुर और अन्य उपस्थित रहे।

सज्याओपिपलू से लौटे जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सज्याओपिपलू से ही लौट गए। उन्होंने तीन जगह पर लोगों को संबोधित किया और उसके बाद आवश्यक कार्य के चलते उन्हें लौटना पड़ा, जबकि भाजपा की रथयात्रा वहां से आगे बढ़ गई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App