जेईई एडवांस में नाहन-हमीरपुर के छात्र भी छाए

By: Jun 13th, 2017 12:03 am

काफनू के अभिनव नेगी को एसटी श्रेणी में 146वां, आशीष धीमान को 580वां स्थान

newsनाहन —  किन्नौर जिला के एक छोटे से गांव काफनू के अभिनव नेगी ने आईआईटी जेईई एडवांस में 25071 कॉमन रैंक के साथ एसटी श्रेणी में 146वां रैंक हासिल किया है। किसान सुरेंद्र सिंह नेगी व रश्मि नेगी के बेटे अभिनव नेगी ने करियर अकादमी नाहन से जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ आईआईटी की कोचिंग से यह सफलता हासिल की है। अभिनव नेगी व उनके दादा प्रकाश नेगी इसका पूरा श्रेय करियर अकादमी के मुख्य समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी को देते हैं। अभिनव नेगी आईआईटी इंजीनियरिंग करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा का लक्ष्य रखे हुए हैं। अभिनव ने बताया कि वह नियमित रूप से पांच से छह घंटे की पढ़ाई करता था। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एसएस राठी, मनोज राठी, ललित राठी व प्रधानाचार्य डा. केसी शर्मा ने छात्र को बधाई दी है। अभिनव ने बताया कि दो वर्ष तक न तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया न ही एंड्रायड फोन का।

newsहमीरपुर — एक्मे स्टडी प्वाइंट हमीरपुर के छात्र आशीष धीमान ने जेईई एडवांस में आल इंडिया लेवल पर 580वां रैंक हासिल किया है। साथ ही संस्थान के एक और छात्र मोक्ष राय चड्डा ने भी जेईई एडवांस की परीक्षा उत्तीर्ण कर आईआईटी में प्रवेश का रास्ता साफ किया है। छात्रों की इस उपलब्धि से संस्थान का नाम रोशन हुआ है। छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान के कुशल प्रबंधन को दिया है। आशीष धीमान ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते हैं। उनके पिता देवराज धीमान सरकारी स्कूल में हैडमास्टर हैं तथा माता सुषमा धीमान स्कूल प्रवक्ता हैं। आशीष सलासी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह हर रोज करीब नौ घंटे पढ़ाई करते थे। वहीं मोक्ष राय ने बताया कि वह प्रसिद्ध व्यवसायी बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता राजेश चड्डा आईपीएच विभाग में सर्वेयर हैं व माता रीता चड्डा अध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि वह जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए रोजाना आठ घंटे कड़ी मेहनत करते थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App