टायलट बनवाने से लगता है डर

By: Jun 28th, 2017 12:04 am

सरकार जहां खुले में शौच मुक्त गांव-समाज के लिए जीजान से लगी है, वहीं बिहार में ऐसा भी गांव है, जहां एक भी शौचालय नहीं है। नवादा के गाजीपुर गांव की आबादी करीब दो हजार है। जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर गांव का इतिहास करीब 300 साल पुराना है, लेकिन महज 25 साल पुरानी घटना ने एक ऐसे अंधविश्वास को जन्म दिया कि लोग शौचालय बनवाने के लिए सोचते भी नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि 25 साल पहले गांव के श्रीधेश्वर और एक अन्य परिवार के लोग अपने घर में शौचालय बनवा रहे थे, लेकिन इस बीच उन दोनों ही परिवार के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। तभी से यह अंधविश्वास घर कर गया कि शौचालय बनवाने का मतलब किसी परिजन को खोना। अकबरपुर प्रखंड की पर्तो करहरी पंचायत के गाजीपुर में शौचालय छोड़ अन्य सभी सुविधाएं कमोबेश हैं। आबादी भी मिली-जुली है, आधे भूमिहार हैं बाकी में पिछड़ी व दलित जाति के लोग हैं। यहां के कई लोग सरकारी नौकरी में हैं। कोई बिहार पुलिस में है तो कोई इंजीनियर। कई दिल्ली-मुंबई में नौकरी भी करते हैं। गांव की सड़क ठीक है। बिजली भी 14 घंटे तक आ जाती है। गांव में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल भी है, जहां 200 बच्चे पढ़ते हैं। करीब आठ साल पहले इस स्कूल में शौचालय भी बनवाया गया, लेकिन आज तक उसका प्रयोग नहीं किया गया। वहां बच्चे तो बच्चे, स्कूल के शिक्षक भी जाने से डरते हैं। शिक्षक सतीश ने बताया कि शौचालय तो बन गया, लेकिन आज तक इसका प्रयोग किसी ने नहीं किया। गांव के ही दिलीप कुमार व स्याहदेव सिंह बताते हैं कि घर में शौचालय न होने की वजह से रिश्तेदारों को समस्या होती है, लेकिन उन्हें समझाकर नवादा के होटलों में ठहरा दिया जाता है। गांजीपुर गांव के आसपास के गांवों में कई लोगों के यहां शौचालय बना है। वहां के लोगों ने कई बार गाजीपुर के लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन डर की वजह से किसी ग्रामीण ने शौचालय बनवाने की हिम्मत नहीं जुटाई। बीडीओ राधारमण मुरारी ने कहा कि गांजीपुर के लोगों में अंधविश्वास है। अनहोनी की आशंका में शौचालय का निर्माण नहीं करवा रहे हैं।  हम कुछ महीने से वहां शौचालय निर्माण के लिए जागरूक कर रहे हैं, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि यह तो पूरी तरह से अंधविश्वास है। हर घर में किसी न किसी की मौत होती है। यह मामला मेरे संज्ञान में अब आया है। जल्द ही वह नवादा जाएंगे और गाजीपुर गांव के लोगों से बात करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App