टीएमसी की पार्किंग बन गई दलदल

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

टीएमसी —  टांडा मेडिकल कालेज की पार्किंग ने दलदल का रूप ले लिया है। हर जगह गड्ढे और कीचड़ से लबालब पार्किंग में वाहन खड़े करने से लोग गुरेज करने लगे हैं। जो यहां मजबूरी में वाहन खड़े करते हैं उनके पार्किंग वालों से आए दिन झगड़े हो रहे हैं। वाहन मालिकों का मानना है कि जब हम पार्किंग फीस पूरी देते हैं तो यहां भी व्यवस्था क्यों ठीक नहीं की जा रही। उनका कहना है कि यदि हमारे वाहनों को जरा भी नुकसान हुआ तो पार्किंग वाले उसके जिम्मेदार होंगे। वैसे देखा जाए तो सच में पार्किंग स्थल के बुरे हाल हैं। जो मार्ग पार्किंग को जाता है वहां पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं। कुछ वाहन चालकों ने दिव्य हिमाचल से बातचीत में बताया कि वाहन खड़े करने में बहुत दिक्कत आ रही है। पार्किंग की हालत इतनी खराब है कि हमारी गाडि़यों को नुकसान हो रहा है। उधर टीएमसी प्रशासन की मानें तो पार्किंग की हालत सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी को बजट का प्रावधान काफी पहले कर दिया गया है अब आज तक काम शुरू क्यों नहीं किया गया इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। बता दें कि टीएमसी की पार्किंग में रोजाना छोटे बड़े डेढ़ सौ से दौ सौ छोटे-बड़े वाहन खड़े होते हैं। सोमवार को तो वाहनों की संख्या और भी बढ़ जाती है। पार्किंग की हालत सुधारने की मांग पिछले छह माह से उठ रही थी। टीएमसी प्रशासन की ओर से कहा भी गया था कि इसकी हालत सुधारी जाएगी। पार्किंग स्थल में कंकरीट डाला जाएगा ताकि कीचड़ आदि की समस्या न हो। इसके अलावा उबड़-खाबड़ जगह को बराबर किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी को इसका काम सौंपा गया था। बजट का प्रावधान होने के बाद भी आजतक काम क्यों नहीं शुरू किया गया यह समझ से परे है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App