टॉप-25 में फिसड्डी

By: Jun 24th, 2017 12:01 am

(वर्षा शर्मा, जोगिंद्रनगर )

हिमाचल स्वास्थ्य सेवाओं में भले ही अव्वल हो, पर देश की प्रतिष्ठित मैगजीन आउटलुक के एक सर्वेक्षण में हिमाचल का कोई भी मेडिकल कालेज टॉप-25 में जगह नहीं बना पाया। प्रदेश का नंबर वन मेडिकल कालेज आईजीएमसी शिमला और नंबर दो का टीएमसी कांगड़ा टॉप-25 में जगह नहीं बना पाए। प्रदेश में कुल छह मेडिकल कालेज हैं। जब दो बड़े कालेज ही फिसड्डी निकले, तो बाकी कालेज तो नए-नवेले और कुछ आधे- अधूरे हैं। या तो अव्वल रहने के सरकार के अपने ही आंकड़े हैं या फिर आउटलुक के हिसाब से हिमाचल के ये मेडिकल कालेज सच में ही फिसड्डी हैं। वैसे एक दूसरे सर्वे में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी देश की 100 यूनिवर्सिटीज में जगह नहीं बना पाई थी। इन सब की वजह अगर जानना चाहेंगे, तो छनकर यही आएगा कि शिक्षण संस्थानों में अति राजनीति के कारण ही हम इन क्षेत्रों में पिछड़ रहे हैं। शिक्षण संस्थानों में राजनीति घातक ही साबित होती है। हम अव्वल कहां हो सकते हैं, जब हम एमसीआई की टीम की नजरों में खरा उतरने के लिए एक मेडिकल कालेज का स्टाफ उठाकर वहां ले जाते हैं, जहां एमसीआई टीम ने निरीक्षण करना होता है। भला जुगाड़ से भी कहीं अव्वल आया जा सकता है। और फिर काठ की हांडी बार-बार प्रदेश में तो चढ़ सकती है, देश में नहीं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App