ठेके की समस्या को करवाएंगे हल

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी —  उपमंडल की होवार पंचायत में शराब ठेका खुलने के विरोध में उतरी महिलाओं से आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने बातचीत कर मसले का हल तलाशा। उन्होंने महिला मंडल की सदस्यों को आश्वस्त किया कि मसले को उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाकर हल करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि होवार में शराब का ठेका खोलने के विरोध में महिला मंडल उग्र हो गया है। महिला मंडल पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शराब का ठेका बंद करने की मांग उठाई थी। महिला मंडल की विमला देवी, सुषमा, सरोज, वंदना, सीमा, पम्मी, संगीता, विंता देवी, गुड्डी देवी, धनो देवी व कमलो आदि का कहना था कि शराब का ठेका खुलने से इलाके का माहौल खराब हो रहा है। महिला मंडल के बढ़ते विरोध को देखते हुए ही आबकारी एवं कराधान विभाग के ईटीओ व इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को होवार जाकर ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बातचीत में बताया कि शराब का ठेका बंद करने का फैसला लेना सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। इलाके की महिलाओं की आवाज को सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App