ड्रोन से होगी अमरनाथ यात्रा की निगरानी

By: Jun 28th, 2017 12:03 am

शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम, उपग्रह से भी रखी जाएगी नजर

newsजम्मू – दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की 29 जून से शुरू हो रही वार्षिक यात्रा को लेकर इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और यात्रा की निगरानी के लिए उपग्रहों तथा ड्रोन विमानों की मदद ली जाएगी। इस बार यात्रियों पर आतंकवादी खतरे को देखते हुए उनकी जीवन बीमा राशि एक लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दी गई है। यह सुविधा हालांकि अंपजीकृत यात्रियों को नहीं मिलेगी और उन्हें यात्रा पर जाने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष महानिदेशक एसएन श्रीवास्तव ने कहा है कि इस 40 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ यात्रा की निगरानी उपग्रहों और ड्रोन विमानों से की जाएगी और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। श्री श्रीवास्तव ने भगवती नगर स्थित श्रीअमरनाथ यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास पर इस यात्रा से जुड़े सभी सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने के बाद कहा कि इस वर्ष यात्रा को लेकर सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं और सुरक्षा के लिहाज से कोई भी समझौता नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रा मार्ग की निगरानी उपग्रहों और ड्रोन विमानों से की जाएगी और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस, अर्द्धसैनिक बल तथा सेना एक दूसरे से लगातार समन्वय बना कर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि पवित्र अमरनाथ यात्रा को किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे से बचाने के लिए 30 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है। इसके अलावा यात्रियों के जत्थों की सुरक्षा के लिए उनके आगे सुरक्षाबलों के बुलेटप्रूफ वाहन चलेंगे। राजमार्ग पर तथा कुछ खास ठिकानों पर संदेहजनक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं। कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं पर चिंता जताते हुए विशेष महानिदेशक ने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए चुनौती का काम है, लेकिन सुरक्षाबल ऐसी  किसी भी तरह की गतिविधियों से निपटने में पूरी तरह तैयार और सक्षम हैं। श्री श्रीवास्तव ने लोगों से इस वार्षिक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील भी की। यात्रियों का पहला जत्था बुधवार सुबह यहां से रवाना होगा और आधिकारिक रूप से 29 जून से श्रीनगर से रवाना होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App