नीट में छाए अनवी सानवी के होनहार

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

शिमला  – अनवी सानवी विद्या मंदिर संजौली (शिमला) व हमीरपुर शाखा ने इस बार नीट की प्रवेश परीक्षा में पूरे हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक सिलेक्शन दी है। इस बार अनवी सानवी विद्या मंदिर से पीयूष मेहता ने (579) अंक हासिल कर संस्था में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इसके अलावा मनीषा लालटा ने (524) अंक, शिवम कुमार (517) अंक, सचिन वर्मा ने (481), कविता कायथ ने (473), नेहा कौंडल (474), नेहा ठाकुर ने (462), सानिया ने (466), साहिल ने (464), अनिता कुमारी ने (440), दिनेश कुमार ने (447), सोनम ने (445), सरर्व भारद्वाज ने (438) अंक, हिनेशु कौशल ने (405) तथा कामिनी ने (431) अंक हासिल किए। इसके अलावा अजय कुमार, विशाल, अनशुल, ऋचा मेहता, अनामिका, सारिका राना, अंजना कुमारी, दिवांकर कुमार, रितिश, रुचि ठाकुर ने भी इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। अनवी सानवी विद्या मंदिर से 45 छात्रों ने नीट की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। संस्थान के निदेशक बलविंद्र जीत डोगरा ने छात्रों और अनके अभिभावकों को बधाई दी है। इसके साथ-साथ संस्थान के शिक्षकों तथा प्रबंधन को भी बहुत बधाई दी है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी ड्रापर बैच नीट और जी मेन के लिए कक्षाएं 26 जून एक बैच तथा दूसरा बैच 29 जून से शुरू किया जा रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App