नॉर्वे में सुंदरनगर का अभिजीत छाया

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

मिड नाइट सन मैराथन को चार घंटे 38 मिनट में किया पूरा

NEWSसुंदरनगर— नॉर्वे में आयोजित इंटरनेशनल मिड नाइट सन मैराथन दौड़ को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से संबंध रखने वाले अभिजीत बाली ने चार घंटे 38 मिनट में पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। हिमाचल प्रदेश से एकमात्र धावक अभिजीत बाली का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ था।  यह दौड़ साढ़े पांच घंटे में पूरी की जानी तय थी, लेकिन अभिजीत बाली ने पांच डिग्री तापमान और बर्फानी हवाओं की परवाह किए बगैर यह मुकाम हासिल किया गया, वहां की सरकार ने अभिजीत बाली को फिनिश स्पे मेडल से सम्मानित किया। अभिजीत वर्ष 2015 से मैराथन में सक्रिय भूमिका में है। दिल्ली और मुंबई में हुए अंतरराष्ट्रीय मैराथन में भी भाग लिया, जबकि जनवरी 2017 में मुंबई में स्टैंर्डड चार्टड मैराथन में 42.2 किलोमीटर को चार घंटे 43 मिनट में पूरा किया। बाली वर्तमान में आईसीआईसीआई लोंवार्ड जरनल इंशोयरेंश दिल्ली के नोयडा में सेल्ज मैनेजर के पद पर 2007 से सेवारत हैं। उनकी पत्नी गरिमा बाली हाउसवाइफ है और एक चार साल का बेटा अबीर बाली है। बाली अपने इस क्षेत्र में प्रसिद्ध अभिनेता मिलिन सोमन को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं, जिन्हें आर्यन मैन और अलट्रा मैन की ख्याति प्राप्त है, जोकि कई अंतरराष्ट्रीय खिताब देश के नाम विभिन्न ईवेंट में दिला चुके हैं। वर्तमान में वूमन मैराथन के ब्रैंड एंबेस्डर है। बाली का कहना है कि रोजाना इस खेल को एक घंटा अभ्यास को देते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App