पशु हेल्पलाइन

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

प्रसूति के दो माह तक न कराएं गर्भाधान

मेरी एचएफएक्स गाय की प्रसूति दो महीने पहले हुई है। वह छह लीटर दूध दे रही है। उसे  तरल कैल्शियम भी दे रहे हैं, परंतु हर दो-चार दिन में उसका पेट खराब हो जाता है व उसे दस्त लग जाते हैं। क्या करें?

-किशोर, रामपुर

ऐसा प्रतीत होता है कि आपके पशु को अपच है। अभी आप अपने पशु को पेट के कीड़ों की दवाई दें। खनिज मिश्रण 50 ग्राम प्रतिदिन दें। मैबोलिब 25 एमएल प्रतिदिन 20 दिन दें। छह लीटर दूध पर उसे तरल कैल्शियम देने की कोई जरूरत नहीं है। आप उसका तरल कैल्शियम बंद करें। कई पशुओं को तरल कैल्शियम से भी अपच हो सकता है। साथ ही उसे हरा घास व सूखा घास कतरा कर मिलाकर खिलाएं। अभी आप तीन हिस्सा सूखा व एक हिस्सा हरा घास कुतरा कर मिला कर खिलाएं। जब उसका अपच ठीक हो जाए तो सूखा व हरा घास बराबर हिस्सों में मिलाकर खिलाएं।

मेरी गाय की प्रसूति को एक महीना हुआ है। आज वह गरमाने के लक्षण दे रही है। क्या करें?

-कुंदन रिकांगपियो

पहले तो मैं आपको बधाई देता हूं कि आपने प्रसूति से पहले अपने पशु की काफी अच्छी सेवा की है तभी आपका पशु प्रसूति के एक महीने बाद ही गरमाने के लक्षण दे रहा है। मैं पहले भी पशु हेल्पलाइन में लिख चुका हूं कि यदि प्रसूति से पहले पशु की पूर्णतयाः सेवा हो तो पशु की प्रसूति ठीक होती है

पशु अपने आप जेर फेंक देता है।

पशु अच्छा दूध देता है।

उसका बच्चा ताकतबर होता है व उसका खाना-पीना अच्छा होता है व उसका वजन जल्दी बढ़ता है।

वह प्रसूति के 20-25 दिन बाद ही गरमाने के लक्षण दे देता है।

अभी आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। प्रसूति के बाद दो महीने (60 दिन) तक पशु का गर्भाधान नहीं करवाना चाहिए। यदि आपके पशु की प्रसूति पहली बार हुई है तो उसका गर्भाधान तीन महीने (90 दिन) से पहले नहीं करवाना चाहिए, परंतु अगर उसकी प्रसूति दूसरी या ज्यादा बार हुई है तो दो महीने (60 दिन) से पहले उसका गर्भाधान न करवाएं।

प्रसूति के 60 दिन बाद जब भी आपका पशु गरमाने के लक्षण दे, तो आप उसका कृत्रिम गर्भाधान अवश्य करवाएं, हां अगर प्रसूति के तीन महीने बाद तक भी आपका पशु गरमाने के लक्षण न दे तो आप उसका परीक्षण पशु चिकित्सा अधिकारी से अवश्य करवाएं।

डा. मुकुल कायस्थ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय पद्धर(मंडी)

फोनः 94181-61948

नोट : हेल्पलाइन में दिए गए उत्तर मात्र सलाह हैं।

Email: mukul_kaistha@yahoo.co.in

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App