पहली से बनवाएं वोटर कार्ड

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  —  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं उपायुक्त बिलासपुर एवं उपायुक्त बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमादित लोकसभा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण का कार्यक्रम निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किया गया है जिसके अनुसार पहली जुलाई को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को पहली जनवरी की अर्हता तारीख के आधार पर मतदान केंद्र स्तर पर प्ररूप में प्रकाशित किया जाएगा तथा पहली से 28 जुलाई तक जनसाधारण से दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जो नागरिक पहली जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, जिनका जन्म पहली जनवरी, 1999 से बाद का नहीं, वे अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वहां पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारी के पास उपलब्ध फार्म-6 भरकर अपना वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए दावा पेश कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि यदि किसी का बेटा-बेटी पहली जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो तो मतदान केंद्र पर जाकर फार्म-6 पर आवेदन करें।

स्कूल-कालेजों में वोटर केंद्र

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर, जुखाला, आईटीआई बिलासपुर, स्वारघाट, डाइट जुखाला और बिलासपुर व श्रीनयनादेवी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में भी युवा विद्यार्थियों के लिए वोटर सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App