पाइनग्रोव में जुटे देश भर के गुरु

By: Jun 28th, 2017 12:01 am

इंडियन पब्लिक स्कूल कान्फ्रेंस में पहुंचे 75 प्रिंसीपल-टीचर

धर्मपुर— पाइनग्रोव स्कूल 27 से 29 जून तक इंडियन पब्लिक स्कूल कान्फ्रेंस के माध्यम से 30 स्कूलों के 75 प्रधानाचार्यों व अध्यापकों की मेजबानी कर रहा है। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 1939 में गठित आईपीएससी पब्लिक स्कूलों का संघ है, जो अपने गौरवशाली परंपराओं के लिए जाना जाता है और जिसके भारत देश में कुल 75 से अधिक सदस्य स्कूल मेंबर हैं। इस बार आईपीएससी ट्रस्ट लीडरशिप डिवेलपमेंट वर्कशाप और इस दो दिवसीय समारोह का जिम्मा आईपीएससी संगठन ने पाइनग्रोव स्कूल को सौंपा है। इस कार्यक्रम के पहले दिन आईपीएससी के चेयरमैन  व  दि मान स्कूल दिल्ली के प्रधानाचार्य कमांडर बीके बांगा ने गोष्ठी में आए हुए प्रधानाचार्यों व अध्यापकों का स्वागत किया। इसके बाद हिमाचल प्रदेश आईपीएस व आईजी एवं दक्षिण जोन के जहूर एच जैदी अपने विचारों से प्रधानाचार्यों व अध्यापकों को अवगत करवाया।  इसके अलावा अन्य वक्ताओं में मेयो कालेज अजमेर के पूर्व प्रधानाचार्य व रिटायर्ड मेजर जनरल केवीएस ललोता, पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के मुख्याध्यापक डा. जगप्रीत सिंह, सीए गौरव सूद, दि लारेंस स्कूल सनावर के मुख्याध्यापक विनय पांडे भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए। पहले दिन का समापन पाइनग्रोव स्कूल के मुख्याध्यापक कैप्टन एजे सिंह की विषय प्रस्तुति से हुआ। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन के वक्ताओं में शैक्षणिक सलाहाकार डा. सिमरन रंधावा, प्रसिद्ध वकील अमित हंस, मेजर जनरल पवन मुटनेजा, एवीएसएम व वीएसएम राज मेहता, आईपीएसएसी के पूर्व चेयरमैन व वैलहास गर्ल्स स्कूल देहरादून के प्रधानाचार्य ज्योत्सना बराड़ भी अपने विचारों एवं विषयों से इस कार्यशाला को एक नया आयाम प्रदान करेंगे। आईपीएससी ट्रस्ट के सदस्य कैप्टन वीके वर्मा अपने अभिभाषण से इस संगोष्ठी का धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App