प्रदेश के नए प्रधान मुख्य अरण्यपाल पर फैसला 30 को

By: Jun 28th, 2017 12:02 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश वन विभाग में प्रधान मुख्य अरण्यपाल की तैनाती का फैसला 30 जून को होगा। सरकार ने इसी रोज डिपार्टमेंटल प्रोमोशनल कमेटी की बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को ही इस बारे में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वरिष्ठता व मैरिट के आधार पर तीन अफसरों का पैनल बनाया जा रहा है, जिसमें डीपीसी के बाद सिफारिश सरकार को भेजी जाएगी। संभवतः 30 को ही नए चीफ का भी ऐलान होगा। विभाग के मौजूदा प्रधान मुख्य अरण्यपाल एसएस नेगी 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इस पद पर बनने के लिए अधिकारियों में जबरदस्त लॉबिंग शुरू हो चुकी है। इससे पूर्व वन विभाग प्रमुख के पद पर बनने के लिए वरिष्ठता व मैरिट को दरकिनार ही किया जाता रहा है। सरकारें इस महत्त्वपूर्ण पद पर अपने पसंदीदा अफसरों को बिठाती आ रही है। भले ही हॉफ के लिए निर्धारित नियम चाहे कुछ रहे हों। वन विभाग प्रमुख के पास पूरे प्रदेश का कार्यभार रहता है। यह पद अधिकार व शक्तियों के लिहाज से काफी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। मौजूदा विभाग प्रमुख एसएस नेगी 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। सरकार इस पद पर किसी भी अधिकारी को बिठाने के लिए मैरिट व वरिष्ठता का भी ख्याल रखती है। बावजूद इसके यह देखने में आता रहा है कि सरकार के नजदीकी अधिकारी ऐसे पदों पर तैनात होते रहे हैं। विगत में भी एसएस नेगी की तैनातगी से पूर्व अधिकारियों में खासी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। यह मामला कैट तक जा पहुंचा था, मगर सरकार ने एसएस नेगी को जहां इस पद पर तैनाती दी, वहीं प्रतिनियुक्ति से लौटे जीएस गोराया को वाइल्ड लाइफ विंग का प्रिंसीपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट तैनात कर दिया। इस पद पर पहले एसएस नेगी तैनात थे। अब 30 जून को इस महत्त्वपूर्ण पद पर जीएस गोराया बैठते हैं या फिर संजीवा पांडे, इस पर नजरें होंगी।

ये नाम आ रहे सामने

सूत्रों के मुताबिक नए चीफ के तौर पर मौजूदा वाइल्ड लाइफ प्रमुख जीएस गोराया का नाम सबसे आगे है। हालांकि उनसे वरिष्ठ संजीवा पांडे हैं, मगर सरकार यदि अपने पसंदीदा अधिकारी को तवज्जो देती है तो जीएस गोराया नए चीफ हो सकते हैं। इसके बाद अजय कुमार व तेजेंद्र सिंह प्रदेश से बाहर है। दोनों ही आईएफएस अधिकारी 1984 बैच के हैं, जबकि विनीत कुमार और रमेश कंग 1985 बैच के हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App