प्रवेश के लिए कट लिस्ट जारी

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

शिमला  – कालेजों में यूजी कोर्स के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रोस्पेक्ट्स खरीद और फार्म जमा करवाने की प्रक्रिया पर पूर्णविराम लग गया है। सभी कालेजों में विभाग के तय शैड्यूल के आधार पर ही प्रवेश के लिए आने वाले छात्रों को 17 से 23 जून तक प्रोस्पेक्ट्स और प्रवेश फार्म जमा करवाने का समय दिया गया। इसके बाद शनिवार को शैड्यूल के ही तहत शिमला के सभी कालेजों में प्रवेश के लिए कट लिस्ट जारी कर दी गई। कालेजों में प्रत्येक विषय में तय सीटों को भरने के लिए प्राप्त हुए आवेदनों में से मैरिट के आधार पर कट लिस्ट कालेजों ने जारी की। सभी कालेजों में शाम चार और पांच बजे के बाद ही प्रवेश के लिए कट लिस्ट जारी की गई। संजौली कॉलेज में कट लिस्ट बीए संकाय की 600 सीटों के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 81.8 और एससी के लिए 76.6 गई है। बीकॉम कोर्स की 80 सीटों के लिए कट ऑफ सामान्य 66.2 और एसटी के लिए 61.2 गई है। बीएससी मेडिकल में 120 सीटों के लिए सामान्य वर्ग में 94.6 से 77 कट ऑफ गई है। एससी वर्ग में 93.8 से मैरिट 80.6 कट ऑफ पर सिमटी है। एसटी में 82.4 से 75.6 पर कट ऑफ गई है। बीएससी नॉन मेडिकल में 120 सीटों के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 81.8, एससी के लिए 78.6, एसटी के लिए 78 कट ऑफ गई है। बीसीए कोर्स की 20 सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए कट ऑफ मैरिट 87.2 से 57 फीसदी गई है। कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के लिए भी कट लिस्ट मैरिट जारी की गई है। इसमें रिटेल मैनेजमेंट के लिए सामान्य वर्ग में 75.8 से 55 फीसदी, एससी में 66 से 53.5 और एसटी में 54.6 से 52.6 कट ऑफ गई है और हॉस्पीटेल्टी एंड टुरिर्ज्म में सामान्य वर्ग में 77.4 से 60, एससी में 88.2 फीसदी से 60 फीसदी और एसटी के लिए 52.6 कट ऑफ गई है। राजधानी के आरकेएमवी कालेज में पहले दिन जितने भी छात्रों ने आवेदन प्रवेश के लिए किया उनकी मैरिट सूची जारी कर दी गई है। इस सूची के आधार पर पहले 90 से अधिक और 70 फीसदी अंकों वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद 70 से 60 फीसदी और फिर सीटें रिक्त रहने पर 60 फीसदी से नीचे वाले अंक प्राप्त छात्रों को भी प्रवेश का मौका दिया जाएगा। शहर के कोटशेरा कॉलेज में भी शनिवार को पहली कट लिस्ट जारी कर दी गई। इस कालेज में नॉन मेडिकल में 140, मेडिकल में 80, बीए में 120 और बीकॉम में 80 और बीसीए कोर्स में 40 सीटें भरी जानी है। कोटशेरा कालेज में बीसीए में सब्सिडाइजड सीट में अधिकतम 84 फीसदी, न्यूनतम 64.6 फीसदी, नॉन सब्सिडाइजड में अधिकतम 64.6 फीसदी न्युनतम 56.6 फीसदी, बीकॉम सामन्य वर्ग में अधिकतम 89.9 फीसदी न्युनतम 69.4 फीसदी, एससी वर्ग में अधिकतम 85.4 व न्युनतमत 67.2 व एसटी वर्ग में अधिकतम 81.6 व न्युनतम 62.4 फीसदी रही है। नॉन मेडिकल में अधिकतम 83.6, एससी वर्ग में  80.6 फीसदी, एसटी वर्ग में 71.4 फीसदी रही है और न्यूनतम सामान्य वर्ग में 68.8 फीसदी, एससी वर्ग में 63.4 फीसदी, एसटी वर्ग में 60 फीसदी रही है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App