फिल्म रिव्यू

By: Jun 11th, 2017 12:07 am

बहन होगी तेरी

डायरेक्टरः अजय पन्नालाल

स्टार कास्टः राजकुमार राव, श्रुति हसन, दर्शन जरीवाला, गौतम गुलाटी, हेरी टेंगरी, गुलशन ग्रोवर

Utsavकहानी : यह कहानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक मोहल्ले की है जहां बचपन के दोस्त गट्टू नौटियाल ,राजकुमार राव और बिन्नी अरोड़ा, श्रुति हसन का परिवार आमने सामने रहता है। श्रुति  जहां एक तरफ  पढ़ाई करती है वहीं गट्टू अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता है और समय-समय पर नाटक में शिवजी का रोल भी निभाता है। गट्टू को बिन्नी से बहुत प्यार है, लेकिन वह जब तक बिन्नी से बता पता, काफी लेट हो चुका था और गट्टू के पापा दर्शन जरीवाला, तो उन दोनों को भाई बहन ही मनाते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बिन्नी का भाई, उसकी सगाई राहुल गौतम गुलाटी से कर देता है, जिसकी वजह से गट्टू बहुत परेशान होता है और पूरा वाक्य अपने दोस्त भूरा हरि तंगी से डिस्कस करता है। फिर अलग-अलग किरदारों की एंट्री होती है और आखिरकार फिल्म को अंजाम मिलता है। क्या गट्टू को बिन्नी मिल पाती है, या वह उसकी बहन ही रह जाती है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

 फिल्म को क्यों देख सकते हैं

फिल्म की शूटिंग रीयल लोकेशंस पर हुई है और छोटे शहर के प्यार से कई लोग कनेक्ट कर पाएंगे। फिल्म की खासियत होती है की उसके मोमेंट्स आपको अंत तक याद रह जाएं और कुछ ऐसा ही इस फिल्म में भी है। क्रिकेट मैच, नाटक में शिवजी की एंट्रीए वन लाइनर्स, जैसे कई पल याद रह जाते हैं। फिल्म में राजकुमार ने बहुत ही उम्दा अभिनय किया है और उनके किरदार से कनेक्ट भी किया जा सकता है, वहीं उनके दोस्त के रूप में हरि टेंगरी ने बढि़या काम किया है, गुलशन ग्रोवर का अच्छा किरदार है। श्रुति हासन ने ठीक-ठाक अभिनय किया है। गौतम गुलाटी का भी सहज अभिनय है। दर्शन जरीवाला आपको बहुत हंसाते हैं और बाकी किरदारों की कास्टिंग भी करेक्ट है। फिल्म की खासियत ये भी है की इसमें प्रेशर के साथ जबरदस्ती वाले सीन नहीं है, लेकिन आम जिंदगी से रेलेटेड फेसबुक फे्रंड रिक्वेस्ट, दूधवाले की कहानी और कॉमेडी के पंच बहुत अच्छे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App