फिल्म समीक्षा

By: Jun 18th, 2017 12:07 am

फिल्म का नामः बैंक चोर

डायरेक्टरः बम्पी

स्टार कास्टः रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, विक्रम थापा, भुवन अरोड़ा, साहिल वैद, रिया चक्रवर्ती, बाबा सहगल

Utsavडायरेक्टर बम्पी इस फिल्म से बालीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और रितेश देशमुख-विवेक ओबेरॉय की जोड़ी एक बार फिर से आपको हंसाने की कोशिश में जुट गई है, फिल्म के रिलीज से पहले चोरी के पोस्टर, रोस्ट, चोरी का ट्रेलर, चोरी के इंटरव्यू जैसे कई प्रोमोशनल कैंपेन किए गए हैं और अब फाइनली यह फिल्म रिलीज हो गई है, आखिर कैसी बनी है यह फिल्म आइए फिल्म की समीक्षा करते हैं।

कहानी

यह कहानी मुंबई के रहने वाले चंपक (रितेश देशमुख) और उसके दिल्ली के रहने वाले दो दोस्तों गुलाब और गेंदा की है,जो बैंक ऑफ इंडियंस नामक बैंक लूटने जाते हैं, इसी बीच कहानी में ट्विस्ट आता है जब सीबीआई का आफिसर अमजद खान (विवेक ओबरॉय) बैंक के बाहर इस घटना की शिनाख्त के लिए आता है। इंटरवल के ठीक पहले कहानी में एक और मोड़ आता है, जो आपको सरप्राइज करता है। मीडिया, मिनिस्टर, पुलिस और चोर के बीच अंततः क्या रिजल्ट आता है,यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। कहानी में आपको दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के बीच कई सारे तुलना किए जाने वाले संवादों को सुनने का मौका मिलता है। जिसमें छोटे-छोटे रोजमर्रा की जिंदगी के वाकयों को शेयर किया गया है। बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है, जो आपको बांधे रखता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App