फीस ने फंसाए ऊना कालेज के स्टूडेंट्स

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

ऊना —  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में इस बार पहली दफा एडमिशन के लिए अपनाई गई ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत नए स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया। बाकायदा स्टूडेंट्स को दाखिला भी मिला, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया से निपटना स्टूडेंट्स के लिए किसी समस्या से कम नहीं था। ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया, लेकिन उसके बावजूद स्टूडेंट्स को बैंकों के चक्कर से छुटकारा नहीं मिल पाया। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फीस जमा करवाने की सुविधा नहीं मिल पाई। कालेज प्रशासन की ओर से फीस के लिए हायर किए पीएनबी बैंक में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ रही। स्टूडेंट्स पुराने ढर्रे पर ही फीस जमा करवाते देखे गए। स्टूडेंट्स को बैंकों में लाइन में खड़े होकर फीस जमा करवानी पड़ी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में कालेज प्रशासन की ओर से एडमिशन के लिए इस बार ऑनलाइन प्रक्रिया ट्रायल बेस पर अपनाई गई थी। स्टूडेंट्स को प्रोस्पेक्टस खरीद से छुटकारा तो मिल गया, लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत फीस ऑनलाइन जमा करवाने की सुविधा इस बार नहीं मिल पाई। वहीं, ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कई स्टूडेंट्स उलझे भी रहे। इसमें कालेज प्रशासन के साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने भी नए छात्रों का मार्गदर्शन किया, लेकिन उसके बावजूद जब फीस जमा करवाने की बारी आई तो स्टूडेंट्स को बैंकों के चक्कर काटने पड़े। हालांकि कालेज प्रशासन की ओर से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स ऑनलाइन फीस जमा करवाने के लिए संबंधित बैंक में अप्लाई किया गया था, लेकिन संबंधित बैंक की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए, जिसके चलते स्टूडेंट्स को समस्या का सामना करना पड़ा। पीएनबी ऊना बैंक की शाखा में फीस चालान कटवाने के लिए कालेज स्टूडेंट्स की भारी भीड़ रही। उधर, इस बारे में एबीवीपी के संगठन मंत्री अशोक कुमार का कहना है कि परिषद की ओर से एडमिशन प्रक्रिया के तहत भी यह मुद्दा उठाया गया था, लेकिन कालेज प्रशासन की ओर से इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इस ओर उचित कदम उठाए जाने चाहिए। एनएसयूआई के जिला प्रधान अजय कुमार ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत स्टूडेंट्स को लाभ मिला है। कालेज प्रशासन के प्रयास सराहनीय है।

किसी भी शाखा में चालान कटवा सकते हैं स्टूडेंट्स

कालेज की मैरिट सूची में स्थान बना चुके स्टूडेंट्स 30 जून तक अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में चालान कटवा सकते हैं। ऊना शहर के साथ लगती रक्कड़, बहडाला, पुराना बस स्टैंड, झलेड़ा व घालुवाल के अलावा पीएनबी बैंक की किसी भी शाखा में फीस जमा करवाई जा सकती है, ताकि स्टूडेंट्स को समस्या नहीं उठानी पड़े।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App