बांध कर नहीं रखना चाहिए कोहली को

By: Jun 26th, 2017 12:04 am

हमीरपुर – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया में कप्तान और कोच विवाद पर स्पष्ट राय रखते हुए कहा कि कप्तान विराट कोहली क्रिकेट का भविष्य है। अनुराग ठाकुर का मानना है टीम का बॉस कप्तान को ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विराट को खुला छोड़ देना चाहिए और कैप्टन के फैसलों पर टीका टिप्पणी करने से सभी को परहेज करना चाहिए। हमारे समय में इस तरह का कोई विवाद नहीं होता था। टीम और बोर्ड देशहित में क्रिकेट को आगे बढ़ा रहा था। श्री ठाकुर ने कहा कि अब ये सारी बातें बाहर क्यों आ रही हैं और विवाद की जड़ क्या है, इस पर बोर्ड की जवाबदेही बनती है। अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले को लेकर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की। बावजूद इसके उन्होंने इस पूरे प्रकरण में कप्तान कोहली के प्रति अपनी सहानुभूति जताई। विराट कोहली भारतीय टीम का सबसे बड़ा चेहरा है और समझदार कप्तान भी है। टीम उसके नेतृत्व में खेल रही है, लिहाजा उसे बांधकर रखने की जरूरत नहीं है। बिना किसी कारण के विराट कोहली को कटघरे में खड़ा करना न देश हित में है, न क्रिकेट हित में। जाहिर है कि अनुराग ठाकुर ने इस विवाद पर पहली बार जुबान खोलते हुए बीसीसीआई के प्रबंधन पर अप्रत्यक्ष रूप से निशान साधा है। हमीरपुर में राज्य स्तरीय ओलंपिक के समापन समारोह के बाद अनुराग ठाकुर बालीवुड स्टार सुनील शेट्टी के साथ होटल हमीर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विराट को बिना कारण निशाना न बनाकर सभी को देशहित में सोचना होगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App