बिना परमिशन आएं, दिक्कतें बताएं

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

आनी – आनी उपमंडल में एसडीएम के पद पर कार्यरत डा. सीएल चौहान के स्थानांतरण के बाद 2015 बैच के टॉपर रहे एचएएस अधिकारी पंकज शर्मा ने यहां नए एसडीएम के रूप में अपना पदभार संभाला है। पंकज शर्मा इससे पूर्व भोरंज में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार को पंकज शर्मा ने बताया कि आनी उपमंडल के लोगों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी और लोगों की समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए यहां लोक शिकायत निवारण सैल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्याओं और कार्यों को लेकर उनके कार्यालय में कार्यालय समय में कभी भी बिना किसी आज्ञा के आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से आम लोगों तक पहुंचाना और पात्र लोगों को उनसे लाभान्वित कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। एसडीएम ने कहा कि आनी क्षेत्र की समस्याओं और कमियों को दूर करने के लिए सभी अधिकारियों और पंचायतीराज प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य स्थापित किया जाएगा और इसके लिए यहां के सभी विभागाध्यक्षों की एक विशेष बैठक जल्द बुलाई जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App