बीटेक सेकेंड सेमेस्टर में दिव्यांश-नीरज फर्स्ट

By: Jun 29th, 2017 12:15 am

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने घोषित किया बी फार्मेसी, एमबीए का रिजल्ट

news हमीरपुर —  प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने मई, 2017 में ली गई रेगुलर परीक्षा के  नौ सेमेस्टरों का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें बीटेक (सीबीसीएस) का दूसरा सेमेस्टर, आठवां सेमेस्टर, बी-फार्मेसी का दूसरा सेमेस्टर, आठवां सेमेस्टर, बी फार्मेसी (आयुर्वेद) का दूसरा सेमेस्टर और एमबीए का पहला, दूसरा, तीसरा व चौथे सेमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इसमें बीटेक दूसरे सेमेस्टर में कालाअंब के रोल नंबर 1602230009 दिव्यांश व शाहपुर के 1601969014 नीरज शर्मा ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। जेएनजीईसी के रोल नंबर 1602630039 निखिल शर्मा ने मैरिट में दूसरा और शाहपुर के रोल नंबर 1601914006 अंकुश रानी ने टॉप-10 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं बीटेक के आठवें सेमेस्टर की परीक्षा में जेएनजीईसी सुंदरनगर के रोल नंबर बीटी301363 शुभम शर्मा ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। शिवा कालेज बिलासपुर के रोल नंबर बीटी30126 पंकज भरवाल ने दूसरा और एलआरआईईटी सोलन की रोल नंबर बीटीएल4010143 साक्षी अहिर ने मैरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बी-फार्मेसी दूसरे सेमेस्टर में कांगड़ा कालेज की रोल नंबर 1603603021 महक वर्मा ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। रोहडू कालेज की 1601403005 हर्षप्रीत कौर ने दूसरा और रोहडू कालेज की रोल नंबर 1601403006 दीक्षा ने मैरिट में तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी पटियाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्र परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। प्रो. पटियाल ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, वे समय रहते पुनर्मूल्यांकन फार्म 21 दिन के भीतर भर सकते हैं।

कृषि विश्वविद्यालय ने निकाला परिणाम

पालमपुर — प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 18 जून को आयोजित एमएससी कृषि एमवीएससी तथा एमएससी कम्युनिटी साइंस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। काउंसिलिंग के लिए एमएससी कृषि के अभ्यर्थियों को 14 जुलाई, एमएससी कम्युनिटी साइंस 15 जुलाई व एमवीएससी के अभ्यर्थियों को 17 जुलाई को सुबह दस बजे उपस्थित होना होगा। गौर रहे कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की करीब 119 सीटों के लिए पांच सौ से अधिक छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।

आईटीआई में 13259 सीटें आबंटित

सुंदरनगर — हिमाचल प्रदेश की आईटीआई में प्रवेश के लिए 18342 सीटें स्वीकृत हैं। आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों के तहत शिक्षा ग्रहण करने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग को 24937 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 23234 युवा औपचारिकताएं पूरी कर पाए हैं।आईटीआई में प्रवेश को लेकर पहले राउंड हाल ही में पूरा हो गया है। इसमें 13259 सीटें आबंटित हुई हैं। युवाओं को सीट आबंटित होने के बाद संबंधित आईटीआई में 30 जून तक प्रवेश लेना होगा। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक राजेश्वर गोयल ने खबर की पुष्टि की है।

बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज

शिमला  — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय गुरुवार को बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। सत्र 2017 के लिए प्रदेश से इस बार साढ़े 12 हजार के करीब छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी है। ऐसे में इन सभी छात्रों का परिणाम घोषित कर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर कालेजों में छात्रों को प्रवेश देगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App