भानू प्रताप कोस्ट गार्ड्स में बने असिस्टेंट कमांडेंट

By: Jun 3rd, 2017 12:03 am

newsडलहौजी— केंद्रीय तिब्बती विद्यालय में कार्यरत विज्ञान अध्यापक के पुत्र मास्टर भानू प्रताप ने भारतीय तटरक्षक बल में कमीशन प्राप्त कर असिस्टेंट कमांडेंट बनकर हिमाचल को गौरवान्वित किया है। 27 मई को उनकी पासिंग आउट परेड इंडियन नेवल अकादमी कन्नूर (केरल) में हुई। मूल रूप से आगरा के रहने वाले भानू प्रताप बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उनकी शिक्षा दीक्षा हिमाचल में सोलन के केंद्रीय तिब्बती विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल व गीता आदर्श विद्यालय से हुई। भानू प्रताप के पिता अध्यापक हैं, वहीं माता गृहिणी हैं। भानू प्रताप ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व परिवार को दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App