भारत की ई-एजुकेशन में आएगा उछाल

By: Jun 1st, 2017 12:04 am

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की ऑनलाइन एजुकेशन (ई-एजुकेशन) इंडस्ट्री कीमत के हिसाब से साल 2016 की तुलना में साल 2021 तक करीब आठ गुनी हो जाएगी। गूगल और प्रोफेशनल सर्विस फर्म केपीएमजी द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह इंडस्ट्री साल 2021 में 1.96 बिलयन डालर की हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की ई-एजुकेशन इंडस्ट्री साल 2016 में 247 मिलियन डालर की थी। प्राथमिक शोध पर आधारित इस रिपोर्ट को 27 शहरों के 3600 लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया है। रिपोर्ट में साल 2021 तक ई-एजुकेशन के क्षेत्र में पेड यूजर्स की संख्या में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद जताई गई है। इस अनुमान के मुताबिक, साल 2016 में मौजूद 1.6 मिलियन पेड यूजर्स की संख्या साल 2021 तक बढ़कर 9.6 मिलियन हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में शिक्षा से संबंधित होने वाली ऑनलाइन सर्च में पिछले दो साल में दो गुना इजाफा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App