भारत में लांच हुआ वनप्लस 5

By: Jun 23rd, 2017 12:02 am

वनप्लस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस पांच गुरुवार को आफिशियल भारत में लांच कर दिया। दो वैरिअंट्स में लांच हुए फोन की कीमत 32999 रुपए  रखी गई हैं। ड्यूल कैमरा, फास्ट प्रसेसर और डैश चार्जिंग (फास्ट चार्जिंग) जैसे फीचर्स से लैस यह कंपनी का छठा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी ने यूजर्स को वनप्लस 3टी का तोहफा दिया था, जिसे ज्यादातर यूजर्स ने खूब पसंद किया। लांच होने के साथ ही वनप्लस 5 की बिक्री एमजॉन पर शाम 4.30 बजे से शुरू  हो जाएगी।

व्हाट्सऐप जल्द बंद कर देगा यह ओएस

सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप  एक बार फिर आपरेटिंग सिस्टम को बंद करने की तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। व्हाट्सऐप 30 जून को एक आपरेटिंग सिस्टम बंद करने जा रहा है।

खासियतें ऐसी

वनप्लस पांच एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर रन करेगा। यह ड्यूल नैनो सिम कार्ड सपॉर्ट करेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक ऐमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 1080×1920 पिक्सल्स है। इस पर 2.5डी गोरिला ग्लास पांच की प्रोटेक्शन दी गई है। इस हैंडसेट में कंपनी ने लेटेस्ट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दिए गए मोड से आप वाइब्रेशन को तीन अलग-अलग कैटेगरी में सेट कर सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App