भूकंपरोधी भवन बनाने पर चर्चा

By: Jun 28th, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली— ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (बीआईएस) व इंडियन एसोसिएशन स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स ने संयुक्त रूप से एनबीसी-2016 और हाल ही में पुनरीक्षित भूकंप संहिता, संरचनात्मक डिजाइन, निर्माण और भवन की सुरक्षा पर प्रभाव पर नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य राज्य प्राधिकरणों और स्थानीय निकायों को अभी हाल ही में पुनरीक्षित भारत की राष्ट्रीय भवन निर्माण संहिता-2016 (एनबीसी-2016) तथा भूकंप संहिता के तत्काल कार्यान्वयन की आवश्यकता पर बल देना था, ताकि बड़ी संख्या में देश में बनने वाले हाइराइज भवनों की भूकंप जैसी आपदाओं से रक्षा सुनिश्चित की जा सके। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए बीआईएस की महानिदेशक अलका पंडा ने कहा कि एनबीसी-2016 में व्यापक प्रशासनिक तथा तकनीकी प्रावधान शामिल किए गए हैं, जो स्थानीय निकाय तुरंत अपना सकते हैं और उपयुक्त रूप से अपनी भवन निर्माण उपविधियों को पुनरीक्षित और संशोधित कर सकते है।

 

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App