महाराणा सदन ने जीती हॉकी स्पर्धा

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के आंजभौज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर इंटर हाउस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतयोगिता में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम पांवटा एचएस राणा तथा विशेष अतिथि के तौर पर क्षेत्र के अग्रणी व्यवसायी एवं समाजसेवी इंटरनेशनल सिलेंडर उद्योग के एमडी नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने शिरकत की। स्कूल के डीपीई मनीष टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात इंटर हाउस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चार सदनों के अतिरिक्त हॉकी हिम की टीम ने भी भाग लिया। प्रथम मुकाबले में कल्पना चावला सदन ने भगत सिंह सदन को 6-4 के अंतर से हराया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला हॉकी हिम व लक्ष्मी बाई सदन के बीच खेला गया, जिसे लक्ष्मी बाई सदन ने 6-3 से जीता। दूसरा सेमीफाइनल कल्पना चावला सदन व महाराणा प्रताप सदन के बीच हुआ, जिसमें महाराणा प्रताप सदन ने 5-2 के अंतर से विजय प्राप्त की। फाइनल मुकाबला महाराणा प्रताप सदन व लक्ष्मी बाई सदन के बीच खेला गया, जिसमें महाराणा प्रताप सदन ने 6-4 के अंतर से विजय प्राप्त की। सभी विजेता व उपविजेता खिलाडि़यों को हाकी हिम की ओर से स्पोर्ट्स टी-शर्ट भेंट की गई। विशिष्ट अतिथि एनपीएस सहोता ने इस अवसर पर विद्यालय की खिलाड़ी छात्राओं को 35 हॉकी स्टिकस व बॉल भेंट की। इस अवसर पर रोटरी क्लब पांवटा के अध्यक्ष हरदेश बत्रा, डा. सबलोक, कानूनगो सुरेश मोहिल, सामाजिक कार्यकर्ता मनिंद्र सिंह समेत डीपीई मनीष टंडन, कार्यालय अधीक्षक गीता राम शर्मा, राजेश शर्मा, हर्दिश कुमार, कमल सिंह तोमर, किशन स्वरूप, ईशान, यशपाल, अनीता भट्ट, रामचंद्र, आशा, बलवंत कौर आदि स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App