महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनें

By: Jun 28th, 2017 12:02 am

पिंजौर में सदगुरु कबीर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने दी सौगात

 पिंजौर— सदगुरु कबीर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट चंडीगढ़ की ओर से खंड पिंजौर के गांव रामपुरजंगी के कबीर भवन में सदगुरु कबीरदास के प्रकाशोत्सव माह पर आयोजित कबीर भजनों का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से आई भजन मंडलियों ने संत कबीरदास के शब्दों, भजनों से संगत को समोहित किया। कबीर भजनों को कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित किया गया। सदगुरु कबीर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हुकमचंद खुंडिया ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि अखिल भारतीय कबीरपंथ महासभा के वरिष्ठ उपप्रधान रामनाथ द्रोणाचार्य ने समारोह की अध्यक्षता की। ट्रस्ट के संस्थापक हुकम चंद खुडिया ने बताया कि ट्रस्ट की प्राथमिकता रहती है कि आर्थिक स्तर पर कमजोर महिलाएं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गई हैं, उनको वोकेशनल कार्य के लिए सिलाई मशीनें देकर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने में सहयोग देना है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की ओर से जनहित कार्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना, इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या पर रोक, रक्तदान शिविर, स्वच्छ भारत अभियान, पौधारोपण जैसे कार्यों के अलावा समाज के बच्चों में शिक्षा स्तर बढ़ाने इत्यादि कार्य किए जाते हैं। खुंडिया ने बताया कि सदगुरु कबीर साहब जो संदेश सैंकड़ों वर्ष पूर्व दिया था, आज भी वो उतना ही सार्थक है। उन्होंने बताया कि समारोह में ट्रस्ट की ओर से असहाय एवं गरीब परिवार की लड़कियों को अपना रोजगार चलाने के लिए सात मशीनें भेंट की। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। समारोह में प्रदीप, संदीप, सुखदेव दास, दयाराम, भूपेंद्र सिंह, डा. बलवीर दास, रामनाथ, देवराज, संजीव कुमार, राजीव कुमार,  गुरुचरण पथ तथा सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App