मीटिंग से पहले स्वागत समिति

By: Jun 24th, 2017 12:01 am

सीटू ने किया गठन, 14 जुलाई से होगी वर्किंग कमेटी की बैठक

शिमला  – सीटू की अखिल भारतीय वर्किंग कमेटी की बैठक 14 से 16 जुलाई तक शिमला के कालीबाड़ी हाल में आयोजित की जाएगी। वर्किंग  कमेटी की बैठक में पूरे देश से 160 के लगभग शीर्ष नेतृत्व हिस्सा लेंगे। वर्किंग कमेटी की बैठक को सफल बनाने के लिए सीटू राज्य कमेटी द्वारा शुक्रवार को कालीबाड़ी हाल में स्वागत समिति का गठन किया गया। स्वागत समिति की बैठक का उद्घाटन सीटू के राष्ट्रीय सचिव डा. कश्मीर सिंह ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि 14  व 16 जुलाई तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय वर्किंग कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। स्वागत समिति की बैठक को हिमाचल किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा, नौजवान सभा के कपिल, एसएफआई के सुरेश सरवाल, महिला समिति से फालमा चौहान व हिमाचल ज्ञान-विज्ञान के डा. ओपी भूरेटा ने संबोधित किया। स्वागत समिति की बैठक में 65 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया, जिसमें राकेश सिंघा को चेयरमैन, प्रेम गौतम को सचिव, जगत राम, देवीदास, ओपी चौहान, निरंजन वर्मा, रजनीश मनिकटाला, संजीव भूषण, संजय चौहान, टिकेंद्र पंवर, प्रो. घनश्याम चौहान, डा. कुलदीप तनवर व डा. ओपी भुरेटा को उपाध्यक्ष, विजेंद्र मेहरा, फालमा चौहान, कपिल भारद्वाज, बलबीर पराशर, सत्यवान पुंडीर, चंद्रकांत, सुरेश सरवाल, दलिप कायथ, कपिल शर्मा, हीरा लाल, राजेंद्र व प्रताप को सह-सचिव तथा रमाकांत मिश्रा, प्रदीप (एमआर), धनी राम कश्यप, ओम प्रकाश भारती, पूर्ण, सुदेश, हिमी, खिमी, राजकुमारी, नीलम, पवन, रमन, दिनीत, भूप सिंह, उत्तम, किशोरी ढटवालिया, जियानंद शर्मा, विनोद बिरसांटा, बालक राम, पदम, राम सिंह, राम प्रकाश, कुलदीप, जगदीश, दिनेश मेहता, अजय, बाबू राम, रिशु गर्ग, बबलू, रीता, उमा, राजेश ठाकुर, राजेंद्र, रंजीव कुठियाला, यशपाल, रमेश, राजेश शर्मा, सुरेंद्र बिट्टू, सोनिया व आशु भारती को कमेटी सदस्य चुना गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App