मीरा कुमार ने दाखिल किया नामांकन

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

लालू को छोड़ विपक्ष के तमाम बड़े नेता रहे मौजूद, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी हुए शामिल

newsनई दिल्ली — विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सत्रह विपक्षी दलों की प्रत्याशी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती कुमार ने संसद भवन में निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के समक्ष अपने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए। श्रीमती कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्राइन, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के सचिव डी राजा, द्रमुक नेता कनिमोझी, बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा तथा सपा के नरेश अग्रवाल मौजूद थे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस दौरान मौजूद नहीं थे।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायण सामी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस मौके पर मौजूद थे। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष की राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मीरा कुमार द्वारा अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरे जाने के मौके पर कहा कि विपक्ष के लिए यह एक विचारधारा, उसूलों और सच्चाई की लड़ाई है, और हम लड़ेंगे। इस चुनाव में श्रीमती कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App