मील का पत्थर साबित होगा जीएसटी

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

बीबीएन – नालागढ़ उद्योग संघ (एनआईए) द्वारा सेंट्रल एक्साइज विभाग बद्दी के सौजन्य से होटल ज्ञानज में जीएसटी पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सेंट्रल एक्साइज बद्दी के सहायकआयुक्त एससी नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान  जीएसटी विशेषज्ञ अधिवक्ता आरके हसीजा, सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी एसजे सिंह ने जीएसटी पर विस्तार से जानकारी दी और उद्योगपतियों की शंकाओं का समाधान किया। जीएसटी विशेषज्ञों ने होटल ज्ञानज में उद्योगपतियों व उद्योग संघ के प्रतिनिधियों को जीएसटी के समस्त पहलुओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के क्षेत्र में ‘एक देश-एक कर की व्यवस्था (जीएसटी) लागू हो रही है, जो आर्थिक आजादी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से जीएसटी पूरे भारत में लागू हो जाएगा, अब सभी प्रकार का टैक्स जीएसटी के माध्यम से देना होगा। वक्ताओं ने क हा कि जीएसटी के लागू होने से जहां पारदर्शिता आएगी वहीं, सरकारी अधिकारियों का हस्तक्षेप भी बहुत कम हो जाएगा। सेंट्रल एक्साइज बद्दी के सहायक आयुक्त एससी नेगी ने कहा कि जीएसटी भारत के कर ढांचे में सुधार के लिए एक बड़ा कदम है। इस दौरान बताया गया कि व्यवसायी खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी की इनपुट क्रेडिट ले सकेंगे, जिनका उपयोग वे बेची गई वस्तुओं और सेवाओं पर लगने वाले जीएसटी के भुगतान में कर सकेंगे।  एनआईए के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सेंट्रल एक्साइज के अधिकारियों व वक्ताओं का इस कार्यशाला के लिए आभार जताया और उद्यमियों से कहा कि जीएसटी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। जीएसटी आने के बाद कई तरह के टैक्स समाप्त हो जाएंगे, इससे कारोबारियों और करदाताओं दोनों को फायदा होगा। इस दौरान नालागढ़ उद्योग संघ के प्रधान संजीव अग्रवाल, सलाहकार आरजी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल व रवि निरंकारी, महासचिव बीएस ठाकुर, कोषाध्यक्ष रजनीश शर्मा, पे्रस सचिव अनिल शर्मा, उद्योगपति हिमांशु चड्ढा, सुमित, खुराना ओलियो केमिकल से सहित करीब दो सौ उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App