यमुनानगर में धरे चोरी के आरोपी

By: Jun 28th, 2017 12:02 am

क्राइम ब्रांच-टू के पुलिस अधीक्षक बोले, नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी

 यमुनानगर— पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए व आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए अपराध शाखा-टू बनाया हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी निरीक्षक संदीप कुमार को सौंपी हुई है, जो इसी कड़ी के चलते अपराध शाखा-टू पुलिस टीम ने सोमवार को आने-जाने वाले राहगीरों को लूटने की फिराक में खडे़ गौरव पुत्र जसबीर वासी गांव अलाहर थाना जठलाना, अजरुदीन उर्फ अजरू पुत्र मेहरबान वासी टोपरा कलां थाना रादौर, शुभम उर्फ  शगुन पुत्र रमेश कुमार वासी गांव कांन्जनु थाना रादौर जिला यमुनानगर को टी प्वाइंट, कंडरोली-जठलाना रोड इलाका थाना रादौर से काबू किया और पकड़े गए आरोपियों से जिला यमुनानगर में की गई हत्या का प्रयास, डकैती, वाहन चोरी व लड़ाई-झगड़े की करीब नौ वारदात को सुलझाने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि सोमवार को अपराध शाखा-टू की पुलिस टीम,  जिसमें सुभाष, अशोक, रवि प्रकाश, एचसी आजाद, सिपाही कुलदीप व सिपाही नरेश कुमार शामिल थे, गुप्त सूचना के आधार पर  योजनाबद्ध तरीके से उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को काबू कर लिया और पकडे़ गए आरोपी गौरव उपरोक्त से एक देशी कट्टा, एक जिंदा रौंद व अजरुदीन उर्फ  अजरू से एक डंडा, शुभम से एक बैटरी टार्च बरामद हुई।

अंबाला ओवर ब्रिज के पास मिला शव

अंबाला — पड़ाव पुलिस थाना के तहत ओवर ब्रिज अंबाला छावनी के नजदीक से पुलिस को एक अज्ञात शव मिला है। इस शव को पहचान के लिए अंबाला छावनी सिविल अस्पताल के डैड हाउस में रखा गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शव किसी भिखारी का है और उसकी आयु लगभग 40 वर्ष है। मृतक के सिर, मूंछ और दाढ़ी के बाल काले हैं और कद पांच फुट सात इंच है, रंग सांवला, चेहरा लंबूतरा और दुबला-पतला शरीर है। सफेद रंग की कमीज पहनी हुई है। इस हुलिए का यदि कोई व्यक्ति किसी का जानकार है तो वह 72 घंटे के अंदर इस शव की पहचान सिविल अस्पताल अंबाला छावनी में कर सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App