लावारिस पशुओं से भोरंज तंग

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

भोरंज —  उपमंडल भोरंज में लावारिस पशु जी का जंजाल बने हुए हैं। बरसात में इन लावारिस पशुओं से और खतरा पैदा हो गया है। यह पशु पहले तो खेतों में ही पेट भरने के लिए उत्पात करते थे, परंतु अब अपनी प्यास मिटाने के लिए रिहायशी क्षेत्रों में घर-घर जाकर दबिश दे रहे हैं व उत्पात मचा रहे हैं। मुंह-खुर रोग की बीमारी के कारण गत वर्ष भोरंज में एक दर्जन से अधिक पशु मर भी चुके हैं। बीमारी से आहत यह पशु लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं। लोग इनसे घबरा रहे हैं, क्योंकि इससे पहले भी भोरंज क्षेत्र में यह लावारिस पशु आधा दर्जन लोगों को घायल कर चुके हैं। गरसाहड़ पंचायत के साही गांव के एक वृद्ध की तो मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं सौटा गांव की महिला को घायल कर दिया था।  पंचायत हनोह के गांव जडोह  के राजेश शर्मा ने बताया कि लावारिस पशुओं ने फसल के साथ-साथ घसनियां भी साफ कर दी हैं। लोगों में रवि, अनिल, संजय, विक्की, यशपाल, बलबीर, राजू, पवन ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर,  योगराज, राजेश कुमार, प्रेम सिंह, मनोज कुमार, अनिल सहगल इत्यादि ने सरकार से मांग की है कि शीघ्र इन लावारिस पशुओं से निजात दिलवाई जाए व इन बेजुबानों के इलाज का इंतजाम किया जाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App