लुधियाड़ स्कूल में एक्स्ट्रा क्लासेस

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

जवाली  —  समर वैकेशन शुरू, बच्चों सहित अध्यापक छुट्टी पर, लेकिन राजकीय हाई स्कूल लुधियाड़ के अध्यापकों ने छुट्टी को तरजीह देने की बजाय 10वीं कक्षा के बच्चों की एक्स्ट्रा क्लासेज लगाने का निर्णय लेकर अन्य स्कूलों के लिए भी एक मिसाल कायम की है। दसवीं कक्षा के बच्चों को अध्यापकों द्वारा अपनी इच्छा से एक्सट्रा क्लासेज लगाकर पढ़ाया जा रहा है, ताकि बच्चे परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हो सकें व अपने सहित माता-पिता, स्कूल का नाम रोशन कर सकें। राजकीय हाई स्कूल लुधियाड़ के इस कार्य की सराहना की जा रही है। दसवीं कक्षा में स्कूल में 10 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, जिनको छुट्टियों में अध्यापकों द्वारा गणित, अंग्रेजी व साइंस की पढ़ाई करवाई जा रही है। बच्चों को सुबह नौ बजे स्कूल में बुलाया जाता है तथा 12 बजे तक क्लासेज लगाई जाती हैं। स्कूल में अध्यापक सुरेश कौंडल (बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी खंड जवाली) द्वारा बच्चों को अंग्रेजी व राज कुमार धीमान द्वारा गणित व साइंस पढ़ाया जा रहा है, जिसकी एवज में न तो शिक्षा विभाग की तरफ कोई शुल्क लिया जाएगा और न ही बच्चों से कोई शुल्क वसूल किया जाएगा। अध्यापकों द्वारा अपनी इच्छा से बच्चों को एक्सट्रा क्लासेज लगाकर पढ़ाया जा रहा है, ताकि परीक्षाओं में बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हो सकें। पहले एक्स्ट्रा क्लासेज लगाने बारे 10वीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में बुलाकर उनसे बातचीत की गई तथा उनसे सहमति पत्र पर हस्ताक्षर लिए गए, तदोपरांत स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्षा अंजु बाला सहित सदस्यों को इसके बारे में अवगत करवाया गया। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्षा अंजु बाला सहित सदस्यों द्वारा ‘हां’ कहने के उपरांत एक्स्ट्रा क्लासेज लगाने का निर्णय लिया गया। सुभाष शर्मा ने कहा कि 15 दिन तक  एक्स्ट्रा क्लासेज लगाने की परमिशन हेतु डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन व डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन को ई-मेल के माध्यम से अवगत करवाया गया है।  स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के अभिभावकों सहित स्कूल प्रबंधन समिति ने भी अध्यापकों के इस कार्य की सराहना की है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App