विनबा पब्लिक स्कूल, बैजनाथ

By: Jun 7th, 2017 12:07 am

रेणु शर्मा प्रिंसीपल

cereerविनबा पब्लिक स्कूल बैजनाथ वह पहला निजी शिक्षण संस्थान है, जिसके द्वारा वर्ष 1980 में क्षेत्र के बच्चों को शुद्ध हिंदी बोलने एवं नर्सरी से ही अंग्रेजी सिखाने का प्रचलन शुरू किया था। आज से 37 साल पूर्व तीन अप्रैल, 1980 को स्व. रोशन लाल शर्मा द्वारा इस शिक्षा रूपी लौ को प्रज्वलित किया गया था। शिक्षा की यह छोटी सी लौ अब एक बड़ी मशाल बन गई है। जब यह स्कूल अस्तित्व में आया, तब न तो निजी स्कूलों का प्रचलन था न ही बच्चों को शुद्ध हिंदी व अंग्रेजी बोलने व सीखने को मिलती थी। ऐसे में लंबी सोच रखने वाले शिक्षाविद  स्व. रोशनलाल शर्मा द्वारा यह शिक्षण संस्थान खोलकर इलाके में नन्हे-नन्हे बच्चों को सफेद ड्रेस डलवाकर अलग शिक्षा देने का प्रचलन शुरू किया गया। आज शर्मा जी की बहू रेणु शर्मा इस संस्थान को बुलंदियों पर ले जाने में प्रयासरत हैं। यही कारण है कि इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके विशाल व शिल्पा आईएएस कर अपनी सेवाएं देश के अलग-अलग राज्यों में दे रहे हैं। इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर चुके 90 प्रतिशत से अधिक बच्चे देश-विदेश व प्रदेश में अपनी सम्मानजनक सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी स्कूल के पंकज कौड़ा, विशाल भगोटिया, आयुष भारद्वाज, नेहा, वरुण, अदिति, प्रियंका, अभय, विशाल सूद, अभिषेक शालिनी, अमन गौरव सभी एमटेक कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नीलम ज्योत्सना, राहुल कनिका, प्रियंका सफल चिकित्सक बन चुके हैं। शाशवी दीप्ती, पल्लवी, इशान, शुभम, रितू, रुचि वैटरिनरी डाक्टर बन चुके हैं। समीर, रोहित इंडियन नेवी सौरभ, ललित, आकाश, एयरफोर्स, जबकि श्वेता डोहरू, स्वाति डोहरू, कडंवाल, इशा, राधिका, रूपाली अध्यापक बन बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। वर्ष 1990 के प्रथम बैच में मात्र 11 बच्चे निकले। वर्ष 2002 में सीनियर सेकेंडरी में 19 बच्चों ने साइंस के साथ परीक्षा दी।  तब स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा था। मौजूदा समय में 40 शिक्षक जो पोस्ट ग्रेजुएट बीएड, टेट पास 1080 बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं। हर क्लास के दो सेक्शन बनाए गए हैं। 46 कमरों में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। वायो, केमिस्ट्री, फिजिक्स, कम्प्यूटर लैब, स्पोर्ट्स  रूम एक्टिविटी रूम, 2000 किताबों की आधुनिक लाइब्रेरी के साथ बड़ा हाल मौजूद है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी निपुण किया जाता है। स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास रूम उपलब्ध हैं। समय-समय पर बच्चों के अभिभावकों को एसएमएस कर या सामने बैठकर विचार-विमर्श कर बच्चों के बारे बताया जाता है। स्कूल में बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खेलों के लिए बैडमिंटन कोर्ट, वालीबाल, बास्केटबाल मैदान मौजूद हैं। इस बार 2017 के मैट्रिक परिणाम में इसी स्कूल की तरुषी ने 97.71 अंक लेकर प्रदेश भर में मैरिट में 10वां स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य एवं प्रबंध निदेशक रेणु शर्मा का मत है कि वह स्कूल में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी में विश्वास नहीं रखती। अलबत्ता शिक्षा की गुणवत्ता में यकीन रखती हैं। यही स्कूल का मुख्य ध्येय है। छात्रों को अच्छे नागरिक बनाकर देश सेवा में लगाना ही स्कूल का उद्देश्य है। स्कूल का स्टाफ चाहे वो शैक्षणिक हो या गैर शिक्षण छात्रों की हर समस्या को सुलझाने में हमेशा तत्पर रहता है।

-चमन डोहरू, बैजनाथ

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App