व्यापारियों पर नरमी बरते सरकार

By: Jun 28th, 2017 12:02 am

कैथल में प्रदेश व्यापार संगठन के सदस्यों की अपील

 कैथल— प्रदेश सरकार व्यापारियों के प्रति अपना नरम रवैया अपनाए, वरना व्यापारी किसानों की तरह प्रदर्शन करेंगे। उक्त शब्द प्रदेश व्यापार संगठन के अध्यक्ष एवं कंफैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग ने नई मंडी के लक्ष्मीनारायण मंदिर में व्यापारियों का संबोधित करते हुए कहे। वह मंगलवार को व्यापारियों की समस्या सुनने तथा जीएसटी के संबंध में आए हुए थे। उन्होंने बताया कि 30 जून की आधी रात को जैसे ही जीएसटी शुरू होते ही व्यापारियों की गर्दन में फांसी का फंदा पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि हम जीएसटी के विरोध में नहीं हैं, परंतु सरकार की नीतियों व नियमों के खिलाफ हैं। देश में जीएसटी की दरें इतनी ज्यादा हैं, जिनको देश की जनता झेल नहीं सकती। सरकार व्यापारियों से टैक्स के रूप में पैसा लेती है, परंतु व्यापारियों को कोई सहूलियत नहीं देती। लाइन लोस के रूप में बिजली के पैसे व्यापारियों से लिए जाते हैं, जबकि बिजली चोरी कहीं और होती है। व्यापारियों ने जब अपने लाइसेंस रिन्यू न होने के बारे में तथा मार्केट कमेटी की सचिव आशा रानी द्वारा दुर्व्यवहार करने की बात बताई तो उसने कहा कि प्रदेश सरकार अनुभविहीन है। व्यापारियों के लाइसेंस जितने ज्यादा होंगे, उतने किसानों को फायदा होगा। इस अवसर पर सुरेश चौधरी, मांगे राम खुरानियां, श्रवण क्योड़क, पारस मित्तल तथा मंडी के सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App