शीर्षासन का वर्ल्ड रिकार्ड

By: Jun 16th, 2017 12:05 am

दो घंटे 25 मिनट एक ही मुद्रा में रहे रामपुर के गानवी निवासी अनुज

NEWSरामपुर बुशहर— दो घंटे 25 मिनट…। इतने लंबे समय के लिए शायद हम एक स्थिति में बैठ भी सकते, लेकिन पंद्रहबीस के गानवी गांव के 14 वर्षीय अनुज मदारू ने शीर्षासन कर वर्ल्ड रिकार्ड कायम कर दिया है। अनुज यह रिकार्ड बनाने वाले सबसे कम उम्र के प्रतिभागी बन गए हैं। इसके अलावा गानवी गांव से ही संबंध रखने वाले अन्य 11 बच्चों ने अलग-अलग योग की मुद्रा में वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया है, जिसमें शीतल शर्मा ने शीर्षासन में 50 मिनट का समय लेते हुए लड़कियों की श्रेणी में वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया, वहीं दूसरी ओर सूर्य नमस्कार में समीक्षा नेगी ने एक घंटा आठ मिनट और आशीष ने दो घंटा 57 मिनट का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। इतनी देर तक सूर्य नमस्कार करना काफी मुश्किल है। इसके अलावा कौशल्या ने पश्चिमोत्तान आसन एक घंटा 22 मिनट में कर अपना नाम गोल्डन वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाया, जबकि समीक्षा डोगरा ने राजकापोत आसन लगातार 44 मिनट तक किया। शबनम केदारटा ने हल आसन को 52 मिनट तक किया, जबकि ईशा ने सर्वांग आसन एक घंटा 29 मिनट कर सभी को हैरान कर दिया। यहां बने वर्ल्ड रिकार्ड के गवाह सैकड़ों की तादाद में लोग थे। सभी ने नन्हे बच्चों की इस प्रतिभा को खूब सराहा। सौरभ सुनेल ने चक्रासन में 11 मिनट दो सेकेंड लिए, जबकि शीतल ने धनुरासन में 16 मिनट 28 सेकेंड लिए। सूजल जंत ने बदपद्मासन में एक घंटा 15 मिनट का समय लेकर वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया। इन योगासनों में सबसे मुश्किल शीर्षासन रहा, जिसे अनुज ने काफी बखूबी से पूरा किया।

निःशुल्क योग सीखा रहे रणजीत

वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले सभी बच्चे रामपुर के दुर्गम क्षेत्र पंद्रहबीस से संबंध रखते हैं। ये बच्चे प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गानवी में पढ़ रहे हैं। सुबह जब सभी गहरी नींद में होते हैं तो ये बच्चे जंगल के रास्ते से होते हुए गानवी पहुंचकर योग सीखते हैं। योग शिक्षक रणजीत सिंह जो बिजली बोर्ड में कार्यरत हैं, इन बच्चों को निःशुल्क योग सीखाते हैं। इन बच्चों ने एक वर्ष में योग की विभिन्न क्रियाएं सीखकर खुद व रामपुर का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App