सकोड़ी को गिफ्ट ले पहुंचे मंत्री शांडिल

By: Jun 28th, 2017 12:05 am

कंडाघाट – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल मंगलवार कोकंडाघाट की ग्राम पंचायत सकोड़ी में विभिन्न लोकार्पणों के उपरान्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि पंचायती राज प्रतिनिधि सरकार तथा जनता के मध्य महत्त्वपूर्ण कड़ी हैं। डा. शांडिल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत सकोड़ी के धरैयां पुजारली में 5.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, दूनो में पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन तथा सकोड़ी में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत घर का लोकार्पण किया। डा. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार का आरंभ से ही यह प्रयास रहा है कि पंचायती राज संस्थाओं को पूर्ण रूप से सुदृढ़ बनाया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास में स्थानीय निवासियों की सहभागिता आवश्यक है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत स्तर पर विकास के लिए पंचायती राज प्रतिनिधियों को अनेक शक्तियां प्रदान की हैं। प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को संस्थागत बजट के अतिरिक्त इस वित्त वर्ष में 42 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि देश में पंचायती राज संस्थाएं प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की देन हैं तथा स्वर्गीय राजीव गांधी ने इनको मजबूत बनाने में विशेष योगदान दिया है। जिला परिषद सदस्य अमृता कश्यप, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट नीलम दुल्टा, खण्ड विकास अधिकारी ललित दुल्टा, ग्राम पंचायत बांजणी के प्रधान प्रेम कश्यप, ग्राम पंचायत धंगील की प्रधान लज्या वर्मा, ग्राम पंचायत बाशा की प्रधान निशा वर्मा, ग्राम पंचायत बिशा की प्रधान सीता ठाकुर, ग्राम पंचायत हिन्नर की प्रधान निशा ठाकुर, ग्राम पंचायत पौधना के प्रधान संजीव ठाकुर, प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम निदेशक मंडल के सदस्य पलक राम कश्यप, ग्राम पंचायत सकोड़ी के उपप्रधान जितेंद्र ठाकुर, खंड कांग्रेस समिति कंडाघाट के महासचिव सुमन, बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र विरदी, अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App