सड़क विक्रेताओं को 40 साइटें प्रस्तावित

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़— चंडीगढ़ नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी की बैठक में प्रशासन से मिली सूची के अनुसार कुल 36 क्षेत्रों में  1019 8 सड़क विक्रेताओं के लिए 40 साइटें प्रस्तावित की गई हैं। महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में  महापौर ने कहा कि वह प्रशासन के प्लानिंग विभाग से अनुरोद करेंगी कि डडूमजरा मलोया सेक्टर-25 भास्कर कॉलोनी, सेक्टर 26 परिवहन क्षेत्र, सेक्टर 39 विकासनगर, मौलीजागरां आदि  सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों की आर्थिक स्थिती को देखते हुए वहां और अधिक फड़ी वालों के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं। महापौर का कहना था कि उक्त क्षेत्रों में लोगों की आजीविका इससे जुड़ी है। बैठक में महापौर ने गहा कि सर्वे में शामिल वेंडरों को लाइसेंस देने के लिए आधार कार्ड ्रअनिवार्य न किया जाए। उनका कहना था कि मतदाता कार्ड जैसे अन्य स्थायी निवासी प्रमाणपत्र को वैध करार देना चाहिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App