सीएमडी निगम की नीतियों से आपरेटर खफा

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

बरमाणा —  बरमाणा में भूतपूर्व सैनिक निगम से जुड़े हुए ट्रक आपरेटरों का साधारण अधिवेशन बरमाणा में सीएमडी निगम की अध्यक्षता में हुआ। इस अधिवेशन में विभिन्न जिलों से जुडे़े 120 पूर्व सैनिक ट्रक आपरेटरों ने भाग लिया। एसीसी द्वारा लगे 1180 ट्रकों में से सिर्फ 120 ट्रक मालिकों ने ही इसमें भाग लिया। सभी ट्रक आपरेटरों से बिना प्रस्ताव डाले ही खाली पन्नों पर हस्ताक्षर करवा लिए गए, जबकि इसमें सिर्फ दो जिलों के प्रधानों ने ही भाग लिया है। अधिवेशन के दो दिन पूर्व ही लोगों में दो ट्रकों के बदले मल्टीएक्सल ट्राला डलवाने की अफवाह फैलाई गई, लेकिन यह अफवाह महज मौखिक भाषण तक ही सीमित रही। एसोसिएशन के संयोजक तिलक राज ठाकुर ने बताया कि अधिवेशन में बारी-बारी से वरिष्ठ ट्रक आपरेटरों ने सीएमडी निगम व उनकी नीतियों का जमकर विरोध किया व बरमाणा में फैली अव्यवस्था के लिए सीएमडी निगम व उनकी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। इस मौके पर विजेंद्र ठाकुर मंडी जिला प्रधान, कैप्टन राम सिंह बिलासपुर प्रधान, सीताराम,  भूप सिंह, अमर सिंह, श्याम सिंह, तिलक राज ठाकुर व अन्य लोग मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App