हमीरपुर शहर में फैला वायरल

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  प्री-मानसून की बारिश के बाद जिला में संक्रामक बीमारियां सिर उठाने लगी हैं। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते ही वायरल बीमारियां लोगों पर हावी होने लगी हैं। इन बीमारियों के पांव पसारने से क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना 80 से 90 मरीज वायरल फीवर से ग्रसित पहुंच रहे हैं। मौसम के इस फेरबदल से लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों से जिला में सर्दी, जुकाम, बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि अस्पताल में उल्टी, दस्त, बुखार के रोजाना 200 से 300 नए मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल में डाक्टरों को सिर उठाने की फुर्सत तक नहीं मिल रही है, जबकि अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ होने पर तमाम मरीजों को एमर्जेंसी में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। अस्पताल के वार्ड भी मरीजों से भरे पड़े हैं। अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों में से अधिकतर तीन से चार दिन से अधिक बुखार की चपेट वाले हैं। इसके अलावा वायरल की चपेट में आकर रोजाना 10 से 15 शिशु क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले बच्चों में से कुछ को बुखार ने जकड़ा है, तो कुछ पर इन्फेक्शन हावी है। इसके चलते अस्पताल का चिल्ड्रन वार्ड भी फुल हो गया है। अस्पताल में तैनात शिशु विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में चल रहा उतार-चढ़ाव इसका एक बड़ा कारण है। एमएस डा. अर्चना सोनी ने लोगों को संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने को कहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App