27 को जुटेंगे कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनर्ज

By: Jun 24th, 2017 12:01 am

पालमपुर – हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्ज सभा का वार्षिक अधिवेशन 27 जून को सुबह 10 बजे कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में कुलपति अशोक सरयाल बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। अधिवेशन में सभा के सैकड़ों सदस्य भाग लेंगे। इस दौरान पेंशनर्ज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी व सभा के सदस्य पदाधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करवाएंगे। इसके अलावा पेंशनर्ज सभा के अध्यक्ष डा. सुशील कुमार फुल्ल ने सभी पेंशनर्ज से अपील की है कि वे जून माह में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा दें, नहीं तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्ज सभा के लगभग 1200 सदस्य हैं। अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से आह्वान किया है कि वे 27 जून को अधिवेशन में जरूर पहुंचे, ताकि पेंशनर्ज की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जा सके।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App