असली गुनहगारों को बचा रही सरकार

By: Jul 23rd, 2017 12:04 am

भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे बोले, प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल

NEWSटौणीदेवी— कोटखाई प्रकरण से प्रदेश शर्मसार हुआ है, क्योंकि सरकार दोषियों को बचाने में लगी रही और प्रदेश की जनता न्याय के लिए सड़कों पर उतर आई। यह बात प्रदेश भाजपा प्रभारी मंगल पांडे ने टौणीदेवी में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल गया है। खनन माफिया, वन माफिया सरकार के इशारों पर सक्रिय है। वीरभद्र सिंह सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। संपूर्ण प्रदेशवासियों के अंदर कांग्रेस सरकार और वीरभद्र सिंह के खिलाफ गुस्सा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस कारण लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। जनता को लगता है कि कहीं न कहीं राज्य सरकार के इशारों पर आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है व इस कारण ही जनता के मन में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी इस मुद्दे को सड़क पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिटिया प्रकरण के साथ ही प्रदेश में और भी हत्या के मामले सामने आए हैं। प्रदेश में बढ़ते ड्रग्ज माफिया और उनके द्वारा नशे की गिरफ्त में लिए गए लोगों को भी क्राइम करने की ओर झोंका है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को प्रदेश भर में कारगिल शहीदी दिवस मनाया जाएगा। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से मिलने के लिए पद यात्रा करने वाले हैं और इस पद यात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता के हर घर तक वीरभद्र सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने वाले हैं। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, विधायक नरेंद्र ठाकुर, बलदेव शर्मा, अनिल धीमान, विजय अग्निहोत्री सहित अन्य मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App