आरकेएमवी में 3341 ने ली एडमिशन

By: Jul 13th, 2017 12:05 am

राजधानी के संजौली कालेज  में सबसे कम 1050 छात्रों को मिला प्रवेश

शिमला — कालेजों में सत्र 2017-18 के लिए रूसा और वोकेशनल कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है। 11 जुलाई तक कालेजों में छात्रों को रिक्त सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया कालेजों ने जारी रखी। इसके बाद से कक्षाएं सूचारू रूप से शुरू कर दी गई है। राजधानी शिमला के तीन बड़े कालेजों में इस सत्र 2017में कुल 6841 छात्रों ने प्रवेश लिया है। कालेजों ने पहले 30 जून तक प्रवेश की प्रक्रिया कालेजों में रखी थी इसके बाद 11 जुलाई तक जो भी छात्र प्रवेश लेने पहुंचे उन्हें जिन विषयों में सीटें रिक्त थी उनमें प्रवेश दिया गया। शिमला के संजौली, आरकेएमवी सहित कोटशेरा कालेज में प्रवेश के लिए हजारों छात्र पहुंचे थे जिन्हें प्रवेश कालेजों में मैरिट और निर्धारित सीटों के आधार पर दिया गया है।  इस सत्र सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज संजौली में प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या 1050 है। कोटशेरा कालेज में यह आंकड़ा 2450 और प्रदेश के एक मात्र कन्या महाविद्यालय में 3341 छात्राएं रहा है, जो दोनों ही को-एजुकेशन कालेजों से कहीं अधिक है। सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज में तो तय सीटों पर पहली ही कट ऑफ मैरिट लिस्ट में सभी सीटें भर गई थी। 11 जुलाई तक बढ़ाई गई तिथि में कालेज ने केवल उन्हीं सीटों पर प्रवेश छात्रों को दिया है जिन सीटों को दूसरे छात्रों ने छोड़ा है। रिक्त सीट किसी कोर्स में होने पर ही कालेज प्रशासन ने उस पर किसी और छात्र को प्रवेश के लिए मान्य किया है। शिमला के अन्य दो कालेजों में आरकेएमवी और कोटशेरा में 30 जून के बाद भी कुछ विषयों में सीटें रिक्त थी, जिन पर प्रवेश 11 जुलाई तक कालेज प्रशासन की की ओर से छात्रों को दिया गया। प्रवेश प्रक्रिया अब पूरी तरह से कालेजों में बंद कर दी गई है और किसी भी छात्र को अब इस सत्र प्रवेश कालेज में नहीं मिल पाएगा। प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब कक्षाओं के शेड्यूल नोटिस बोर्ड पर लग चुके है और उसी शेड्यूल के आधार पर कक्षाएं कॉलेजों में हो रही है।

कुसुम्पटी स्कूल में सजी प्रतियोगिताएं

शिमला- रोटरी क्लब शिमला ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुसुम्पटी में पेंटिंग और डेक्लीमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को ड्राइंग शीट और चित्रों के लिए रंग क्लब के अध्यक्ष सचिन वर्मा की ओर से छात्रों को दिए गए। इसमें रोटरी के सदस्य अमित पाल सूद और अन्य सदस्यों ने भी सहयोग दिया। पेंटिंग प्रतियोगिता दो वर्ग सीनियर और जूनियर में करवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा नीरज भारती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल को 11 हजार रुपए की राशि डोनेट की और यह भी आश्वासन दिया कि स्कूल की मरम्मत का कार्य भी वो जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App